आजादी के महानायक क्रांतिकारी वीर शहीद चंद्रशेखरआजाद की मूर्ति का अलवर मे हुआ अनावरण
अलवर / राजस्थान/ रूपक शर्मा
देश की आजादी में अपने आप का बलिदान कर अतुल्य योगदान देने वाले महान क्रांतिकारी वीर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती अलवर में एक ही यादगार क्षण के रूप में मनाई गई। जहां परशुराम कला मंदिर की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति नेहरू गार्डन में लगवाई गई थी जहां प्रतिमा का अनावरण रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने किया।
परशुराम कला मन्दिर के संस्थापक पण्डि़त स्व:रामोतार जी का सपना हुआ साकार
परशुराम कला मंदिर के संस्थापक स्वर्गीय पण्डि़त रामोतार शर्मा इस मुहिम में पिछले कई सालों से लगातार लगे रहे, गत वर्ष कोरोना संक्रमण से उनकी मौत के बाद उनके पुत्र मोहित और परशुराम कला मंदिर समिति के लोगों ने इस मुहिम को जारी रखा और रविवार को मूर्ति का विधिवत अनावरण किया गया जहां हजारों की संख्या में देश भक्तों ने वंदे मातरम और चंद्रशेखर आजाद अमर रहे के नारों से नेहरू उद्यान को गुंजायमान कर दिया। आजाद की यह प्रतिमा युवाओं के लिए आस्था, श्रद्धा ,देशभक्ति और जज्बे का प्रतीक बनेगी।