बावरी समाज की बैठक अधिकांश गांवो में कार्यकारिणी हुई गठित
गुरला (भीलवाडा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) बावरी समाज सेवा समिति द्वारा कांव-कांव से सदस्य जोड़ो अभियान के तहत अधिकांश गांवो में कार्यकारिणी का गठन किया गया। वहीं राज्यास गांव में बैठक कर गांव की कार्यकारिणी ने कई अहम फैसले लिए ग्राम अध्यक्ष शक्ति बावरी ने कहा कि कार्यकर्ताओं के एकजुटता और पंचों की राय से समाज को मजबूत बनाने के लिए युवा एकता एक हो चुकी है। राज्यास गांव की कार्यकारिणी के युवाओं ने नियम बनाकर आगामी दिनों में कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई और पंचों की राय जानकर कार्यक्रम को गति देने के लिए विचार विमर्श किया गया।
ढिकोला गांव की हुई कार्यकारिणी गठित
ढिकोला गांव की कार्यकारिणी मंगलवार को गठित की गई इस दौरान सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने शपथ लेकर समाज को मजबूती प्रदान करने के लिए संकल्प लिया। पर्यवेक्षक लक्ष्मण बावरी के अनुसार संरक्षक सांवरिया बावरी, अध्यक्ष बनवारी बावरी , उपाध्यक्ष धर्मेंद्र, महासचिव कमलेश ,कोषाध्यक्ष ईश्वर, सचिव सत्यनारायण ,सागर ,सहसचिव लक्ष्मण ,खेल मंत्री सत्यनारायण, मीडिया प्रभारी ,विश्व बावरी व्यवस्थापक बालकिशन बावरी को बनाया गया।
बोरडा बावरियान की कार्यकारिणी हुई घटित
बावरी समाज बोरडा बावरियान की कार्यकारिणी मंगलवार को गठित की गई पर्यवेक्षक सावंर पवांर ने बैठक कर कार्यकारिणी का गठन किया। पवांर के अनुसार संरक्षक शंकर अध्यक्ष शिवराज उपाध्यक्ष भागचंद महासचिव भेरु कोषाध्यक्ष धर्मराज सह सचिव गंगाराम खेल मंत्री दिनेश, मीडिया प्रभारी ,परमेश्वर व्यवस्थापक महावीर को बनाया गया इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने शपथ लेकर समाज को मजबूती प्रदान व संघर्ष करने का आह्वान किया।
रूपाहेली गांव की कार्यकारिणी का भी हुआ गठन
इसी कड़ी में रूपाहेली गांव की कार्यकारिणी भी मंगलवार को गठित की गई पर्यवेक्षक आसाराम बावरी ने कार्यकारिणी का गठन किया बावरी के अनुसार संरक्षक रानू बावरी, अध्यक्ष श्री राम बावरी, उपाध्यक्ष हरिओम चौहान, महासचिव हेमराज, कोषाध्यक्ष पवन ,सचिव धर्मराज बावरी ,सह सचिव बाबूलाल, खेल मंत्री विष्णु चौहान ,सोशल मीडिया प्रभारी विष्णु , दीपक ,व्यवस्थापक परमेश्वर बावरी को बनाया गया, इसी दौरान सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने शपथ लेकर समाज को मजबूती प्रदान करने के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया