गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे ने फाइनेंसर को धमकी देकर मांगी 60 लाख की फिरोती: पुलिस ने मामला दर्ज कर फाइनेंसर के घर के तैनात किए हथियारबंद गार्ड
मीडिया हस्तक्षेप के बाद मामला हुआ उजागर,
गजसिंहपुर (श्रीगंगानगर, राजस्थान/ फतेह सागर) गजसिंहपुर में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे गैंगस्टर रितिक बॉक्सर की तरफ से व्हाट्सएप वर्चुअल कॉल के जरिए गजसिंहपुर के फाइनेंसर से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है, फाइनेंसर मोहन सिंह उर्फ मोणी मक्कड़ से 60 लाख की फिरौती की मांग की है, और रकम न देने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की चेतावनी भी दी है,जानकारी के मुताबिक गजसिंहपुर के वार्ड संख्या 12 निवासी फाइनेंसर मोहन सिंह उर्फ मोणी मक्कड़ ने गजसिंहपुर थाने में जानकारी और इसकी लिखित में भी शिकायत दी थी लेकिन पुलिस इसे हल्के में ले लिया,जिसके बाद फाइनेंसर ने पुलिस अधिकारिओं को भी इसकी सूचना दी, और जिसके बाद भी पुलिस और पुलिस के अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दिया, जब ये खबर मीडिया को लगी तो गजसिंहपुर पुलिस प्रशासन हरकत में आया जिसके बाद गजसिंहपुर पुलिस ने गैंगस्टर रितिक बॉक्सर के खिलाफ 60 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में गजसिंहपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, और सुरक्षा के लिहाज से फाइनेंसर के घर के बाहर फाइनेंस की सुरक्षा के लिए गार्ड भी लगा दिए गए हैं,
बतादे की व्हाट्सएप कॉल करने वाला खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा गैंगस्टर रितिक बॉक्सर बताया है,इतना ही नहीं फाइनेंसर को चेतावनी दी जा रही है यदि उसने कोई भी होशियारी करने की कोशिश की तो अंजाम भुगतने को तैयार रहें, ऐसे में अब फाइनेंसर के परिवार में डर का माहौल बना हुआ है, इसे लेकर अब गजसिंहपुर ने पुलिस ने मामला दर्ज कर फाइनेंसर के घर व अन्य स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस गार्ड लगा दी है,पुलिस अब इस मामले की गहनता से जांच कर रही है,फाइनेंसर से 60 लाख की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस सतर्क हो गई है, पुलिस ने फिरौती मांगने व धमकी देने के आरोप में गैंगस्टर रितिक बॉक्सर के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है, पुलिस की ओर से सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए फाइनेंसर के निवास पर हथियारबंद गार्ड तैनात कर दिए हैं,इसे लेकर फाइनेंसर वाली गली में दहशत का माहौल है,
इस पूरे मामले को लेकर गजसिंहपुर थाना प्रभारी सुरेश मजोका ने बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और व्हाट्सएप कॉल के जरिए असली आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है, बता दें कि जयपुर जी क्लब फायरिंग का मामले में इनामी गैंगस्टर है रितिक बॉक्सर,इधर देशभर में NIA की टीमें और पुलिस गैंगस्टर के खात्मे को लेकर देशभर में 72 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है, जानकारी के मुताबिक NIA की टीमें विदेशी फंडिंग को लेकर गहनता से जांच और पूछताछ की,बता दें कि देशभर में गैंगस्टर के नेटवर्क को पूरी तरह तबाह करने को लेकर राजस्थान पुलिस मुख्यालय में कल इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई थी इस मीटिंग में पांच राज्यों के एडीजी और आईजी मौजूद रहे , नॉर्थ इंडिया में पनप रहे ऑर्गेनाइज क्राइम, हथियारों की तस्करी, मादक पदार्थ की तस्करी करने वाली गैंग पर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा की पुलिस फोर्स एक मंच पर बैठकर गैंग को खत्म करने के लिए प्लान बनाएगी।