मुंडावर में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रैली निकालकर खेड़कीदौला टोल प्लाजा के लिए हुए रवाना
मुंडावर (अलवर, राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी) खेड़कीदौला टोल प्लाजा पर अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर चल रहे धरने के समर्थन में राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों की ओर से भी समर्थन मिल रहा है। अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर मुंडावर कस्बे सहित आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों ने गुरुग्राम के खेड़कीदौला टोल प्लाजा पर अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर चल रहे धरने का समर्थन किया। इसी को लेकर कस्बे में अस्पताल से एसडीएम कार्यालय तक ग्रामीणों और युवाओं ने रैली निकालकर समर्थन किया और सैकड़ों की संख्या में गाड़ियों से खेड़कीदौला टोल प्लाजा के लिए रवाना हुए। क्षेत्र के लोगों ने कहा कि अहीर रेजिमेंट हमारा हक है। गुरुग्राम के खेड़कीदौला टोल प्लाजा पर अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर चल रहे धरने का समर्थन को हम तन-मन और धन से योगदान देंगे। क्षेत्र के पूर्व सैनिकों ने बताया कि सैकड़ों वीर अहीर सैनिकों के शौर्य को याद करते हुए भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग की जा रही है। इस दौरान कविता मेजर ओपी यादव, समाजसेवी इन्दर यादव, एडवोकेट रूपेश यादव सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि देश में राजपूताना, गोरखा, सिख समुदायों के नाम पर सेना में रेजिमेंट के नाम दिए गए हैं। अहीर समाज में भी कई वीर सैनिकों ने देश के लिए अपनी जान गंवाई है, लेकिन किसी भी अहीर सैनिक का नाम रेजिमेंट में नहीं है। सेना में अहीरों के नाम पर अलग से रेजिमेंट स्थापित की जानी चाहिए। अहीर रेजिमेंट का गठन यादव समाज की बहुत पुरानी मांग है। समर्थन करने वालों में मेजर कविता यादव, समाजसेवी इंदर यादव, एडवोकेट रूपेश हवेली पंचायत समिति सदस्य, एडवोकेट उमेश यादव, जगदीश प्रसाद समाजसेवी, सुरेंद्र यादव, पूर्व सरपंच प्रभु, धर्मेंद्र यादव, जयपाल, चेतन तेजवानी, विकास बाबू, बाबा राम सिंह, जय राम, उसवीर ठेकेदार, मंजीत यादव, विक्रम कमांडो, राकेश यादव, संग्राम सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व सर्व समाज के लोग मौजूद रहे।