थाना रुपवास की अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही 3 गिरफ्तार
कब्जे से 1अवैध देशी कट्टा मय 3 कारतूस व 1 बैगनार कार जप्त
भरतपुर (राजस्थान /कौशलेंद्र दत्तात्रेय) जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर श्याम सिंह आईपीएस ने बताया कि भरतपुर जिले में अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कल दिनांक 06 जनवरी 2023 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ राजेन्द्र वर्मा व वृताधिकारी वृत उच्चैन अजय शर्मा आरपीएस के मार्गदर्शन में थानाधिकारी भोजाराम पु॰नि॰के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए सत्येन्द्र गैस्ट हाउस कस्बा रुपवास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए पाए जाने पर आरोपी त्रिदेव कुमार पुत्र दामोदर जाति ब्राह्मण उम्र 21साल निवासी भवनपुरा थाना जगनेर जिला आगरा यू॰पी॓, रामनरेश उर्फ रिंकू पुत्र आनन्द प्रकाश जाति ब्राह्मण उम्र 32 साल निवासी रजरई थाना ताजगंज जिला आगरा यू॰पी॰,व विष्णु पुत्र रतन सिंह जाति ब्राह्मण उम्र 23 साल निवासी सिंगरावली थाना वसई जगनेर जिला आगरा यू॰पी॰ हाल भट्टा कालौनी थाना रुदावल को गिरफ्तार कर कब्जे से 1अवैध देशी कट्टा मय 2 जिन्दा व 1 खाली कारतूस तथा 1बैगनार कार को जप्त किया गया है। पुलिस द्वारा इस संबंध में थाना रुपवास में मु॰नं॰16/23 धारा 3/25आम्र्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया है। दिनांक 6.01.2023 को रात्रि 11.10 पी॰एम॰ पर जरिए मुखबिर सूचना मिली कि सत्येन्द्र गैस्ट हाउस कस्बा रुपवास के पास 3 लडके एक वैगनार गाड़ी लेकर खड़े हैं। जिनके पास अवैध हथियार भी हो सकते हैं। उक्त सूचना पर त्वरित प्रभाव से कार्यवाही कर हरदम सिंह स॰उ॰नि॰मय जाप्ता के टीम गठित कर सत्येन्द्र गैस्ट हाउस के पास पहुंचे जहां पर एक वैगनार कार सड़क के बाईं तरफ व सत्येन्द्र गैस्ट हाउस के सामने 3 व्यक्ति खड़े हुए मिले।जिनको पुलिस जाब्ता द्वारा घेरा देकर पकड लिया। जिन्होंने अपने नाम त्रिदेव कुमार पुत्र दामोदर जाति ब्राह्मण उम्र 21 साल निवासी भवनपुरा थाना जगनेर जिला आगरा व रामनरेश उर्फ रिंकू पुत्र आनन्द प्रकाश जाति ब्राह्मण उम्र 32 साल निवासी रजरई थाना ताजगंज जिला आगरा यू॰पी॰व विष्णु पुत्र रतन सिंह जाति ब्राह्मण उम्र 23 साल निवासी सिंगरावली थाना वसई जगनेर जिला आगरा यू॰पी॰हाल भट्टा कालौनी थाना रुदावल का होना बताया। जिनके कब्जे से 1देशी कट्टा मय 1खाली व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर मिले। पुलिस द्वारा उक्त आरोपीयों को गिरफ्तार कर अवैध हथियार मय कारतूसों व 1वैगनार कार नम्बर यू॰पी॰80 जीडी 3614 को जप्त कर उक्त आरोपीयों से अवैध हथियार को कहां से व किस उद्देश्य से लेकर आए हैं। इस बारे में गहनतापूर्वक पूछताछ जारी है। पुलिस टीम में भोजाराम पु॰नि॰थानाधिकारी थाना रुपवास, हरदम सिंह एएसआई, जीतेन्द्र कुमार एचसी 549, हजारीलाल का॰नि॰430 का सहयोग रहा।