बयाना में रासायनिक खाद व डीएपी की किल्लत: विक्रय केंद्र पर किसानों की भीड़
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) बयाना में रासायनिक खाद व डीएपी की किल्लत के चलते किसानों का गुस्सा आसमान पर है। आज डीएपी आने की सूचना पर किसानों की भीड़ यहां के सरकारी डीएपी विक्रय केंद्र पर जमा हो गई। भीड़ को देख घबराए विक्रय केंद्र के कर्मचारी भाग गए और पुलिस की शरण लेते हुए पुलिस से मदद मांगी है। विक्रय केंद्र प्रभारी रामगोपाल ने बताया कि उनके विक्रय केंद्र पर 800 कट्टे डीएपी किसानों को निर्धारित मूल्य पर वितरण के लिए आए हैं। जिन्हें प्रशासन के निर्देशानुसार पुलिस व कृषि विभाग के अधिकारियों की निगरानी में वितरित किया जाएगा। इधर इस केंद्र पर इकट्ठे हुए गुस्साए किसानों का कहना है की बाजरे की कटाई के बाद अब सरसों की बुवाई के लिए डीएपी की बहुत आवश्यकता है ।किंतु अभी तक केंद्र सरकार की ओर से किसानों को डीएपी के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए जाने से बाजार में खाद बीज विक्रेता ब्लैक में डीएपी व यूरिया बेच रहे हैं।