खैरथल कस्बे में मानव सेवा को समर्पित रोटी बैंक
खैरथल (अलवर, राजस्थान/हीरालाल भूरानी) खैरथल कस्बे में रोटी बैंक के सदस्यों की ओर से चार साल से नियमित रूप से रोजाना रेलवे स्टेशन के सामने साधु, संन्यासियों एवं जरूरतमंद लोगों को ताजा व शुद्ध भोजन वितरित किया जा रहा है।चार वर्ष पूर्व दिव्यांग समाजसेवी रवि वासवानी की ओर से शुरू की गई मानव सेवा की इस अनूठी पहल का धीरे - धीरे विस्तृत कांरवा बन गया है। दासवानी की मेहनत व सेवा के समर्पण भाव को देखते हुए विक्की कौशलानी, विक्की चौधरी सहित सैंकड़ों लोगों के सहयोग से अब रोटी वितरण के अलावा निर्धन व जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की शादी में सामान व आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाने लगी है। रोटी बैंक के सदस्यों का संकल्प है कि कोई भी भूखा नहीं सोए। रोजाना करीब सौ लोगों को शाम के समय निःशुल्क गर्म भोजन मुहैया कराया जाता है। संस्थान की सेवा भावना को देखते हुए लोग बच्चों के जन्म दिवस पर भोजन खिलाया जाता है।