हादसे का कारण बनी टूटी सड़क: यात्रियों से भरी बस अज्ञात ट्रेलर से टकराई 10 यात्री हुए घायल
तीन गंभीर घायल यात्रियों को किया अजमेर रेफर
नागौर (राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) नागौर जिले के थांवला में अल सुबह थांवला व बाड़ीघाटी के बीच स्थित टोल नाके के पास अज्ञात परिस्थिति में एक बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। जिसमें करीब 10 यात्री घायल हुए और तीन गंभीर घायलों को अजमेर रेफर किया गया है। गौ रक्षा दल टीम के नोरतमल कुमावत बड़ा आसन से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार अलसुबह एक बस भावनगर (गुजरात) से 32 सवारियों को लेकर यात्रा पर निकली थी।
जो कि पुष्कर से करीब 10 किलोमीटर पहले बाड़ी घाटी टोल नाके के पास क्षतिग्रस्त हो गई। सूत्रों के अनुसार सड़क टूटी होने की वजह से बस का संतुलन बिगड़ा और आगे चल रहे अज्ञात ट्रेलर से टकरा गई। जिससे बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। वही अज्ञात ट्रेलर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही थांवला पुलिस मौके पर पहुंची और अनुसंधान जारी किया। इसी बीच गो रक्षा दल टीम और अन्य वाहन चालकों सहित आस-पड़ोस वालों ने बस में फंसे हुए सभी यात्रियों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
सभी घायलों को थांवला अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। वही तीन गंभीर घायलों को अजमेर रेफर किया। यात्रियों ने बताया कि वह 32 यात्रियों सहित इस बस में यात्रा कर रहे थे। पुष्कर, हरिद्वार, ऋषिकेश अभी उनका जाना बाकी था। लेकिन पुष्कर पहुंचने से पहले ही सड़क में गड्ढे होने की वजह से यह हादसा हुआ। समय रहते इस सड़क का दृष्टिकोण नहीं किया गया तो लगातार सड़क हादसे होने की आशंका बनी रहेगी। इससे पहले भी यहां कई बार सड़क हादसे हो चुके हैं। लेकिन संबंधित विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा।