निर्मम हत्या का खुलासा : रंजिश में मौसम की हत्या, शव को काटकर गोविंदगढ़ श्मशान मे जलाने के मामले में दो गिरफ्तार

Jun 7, 2023 - 07:13
Jun 7, 2023 - 12:04
 0
निर्मम हत्या का खुलासा : रंजिश में मौसम की हत्या, शव को काटकर गोविंदगढ़ श्मशान मे जलाने के मामले में दो गिरफ्तार

लक्ष्मणगढ़,अलवर(गिर्राज सोलंकी)
थाना लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के मल्लाका बास से 2मई को लापता हुए युवक मौसम खान उर्फ मूसा के मामले में लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस द्वारा खुलासा करते हुए 2 लोगों को युवक का अपहरण कर हत्या करने तथा शव को जलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है घटना का उद्देश्य आपसी रंजिश और व्यापारिक प्रतिस्पर्धा के कारण अंजाम दिया गया। पुलिस के द्वारा इनसे पूछताछ की जा रही है।
लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के मल्लाका बास से मौसम उर्फ मूसा 2 मई से गुमशुदा था जिसका एक माह तक कहीं पता नहीं लग पा रहा था जिसको लेकर ग्रामीण 2 दिन से एकत्रित होकर थाना लक्ष्मणगढ़ भी पहुंच रहे थे।

एएसपी(ग्रामीण) सुरेश खिंची ने बताया कि 29 मई को मौसम खान की गुमशुदगी थाना लक्ष्मणगढ़ में दर्ज कराई गई थी। जिसमें है बताया गया था कि मौसम उर्फ मूसा 2 मई को बंजारा का बास जावली जाने की कहकर निकला था जो वापस नहीं आया युवक के भाई व परिजनों ने बंजारा का बास व दिल्ली के नजफगढ़ के 2 जनों पर युवक की हत्या करने की आशंका भी जाहिर की थी पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर लापता युवक की तलाश प्रारंभ की थी मुखबिर और तकनीकी सहायता से बंजारा का बास निवासी सोहन सिंह पुत्र चंदन सिंह बंजारा निवासी बंजारा का बास जावली एवं नरेश कुमार पुत्र सुबह सिंह बंजारा निवासी सेक्टर 43 रोशनपुरा नजफगढ़ दिल्ली को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पुलिस के द्वारा पूछताछ में पहले दोनों आरोपियों ने इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं होने की बात कही लेकिन जब पुलिस के द्वारा दोनों आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ की तो दोनों के बयान विरोधाभासी मिले पुलिस के द्वारा कड़ाई से पूछताछ की गई तो दोनों आरोपी टूट गए ।
आरोपी ने बताया कि घटना के रोज आरोपियों ने अपनी व्यक्तिगत और व्यापारिक रंजिश के चलते मौसम खान को अपनी बाइक पर बैठाया। गोविंदगढ़ से आगराकी को जाने वाले मार्ग पर स्थित श्मशान घाट में ले जाकर उसकी हत्या कर शव के टुकडे कर श्मशान घाट में जला देने की वारदात स्वीकार की।
इसके बाद 5 जून को उसके भाई उमरदीन ने मौसम के अपहरण और हत्या की रिपोर्ट दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अपहरण एवं हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया। वही एएसपी(ग्रामीण) सुरेश खिंची ने बताया कि मामले में और भी कोई व्यक्ति संलिप्त पाया जाता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
मामले के खुलासे में एसएचओ अवतार सिंह गुर्जर बड़ौदामेव एसएचओ रितेश शर्मा एएसआई नरेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल प्रभुदयाल कांस्टेबल मुकेश प्रमोद कुमार समुंदर सिंह प्रेम सिंह पंकज कुमार की विशेष भूमिका रही ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................