सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज द्वारा संत निरंकारी हेल्थ सेंटर का उदघाटन
खैरथल अलवर ( हीरालाल भूरानी)
सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के पावन कर कमलों द्वारा निरंकारी कॉलोनी में, संत निरंकारी हेल्थ सेंटर का उदघाटन किया गया जिसका संचालन संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के अंतर्गत किया जा रहा है।
संत निरंकारी मंडल अलवर के मीडिया प्रभारी( प्रेस एण्ड पब्लिसिटी विभाग) अमृत खत्री ने बताया कि संत निरंकारी मिशन सदैव ही मानव कल्याण के लिए अग्रणी रहा है जिसका परम लक्ष्य स्वास्थ्य, शिक्षा एवं समाज कल्याण को बढ़ावा देना है। इस मुहिम में वह निरंतर कार्यरत है।
सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने अपने पावन प्रवचनों में फरमाया कि इतने वर्षो से सभी द्वारा निरंकारी डिस्पेंसरी की जो सेवाएं प्राप्त की जा रही थी अब वह हेल्थ सेंटर के नाम से सम्बोधित की जायेगी जिसमें पूर्णतः सभी सुविधाएं देने का प्रयास किया गया है। सतगुरु माता जी ने यही फरमाया कि जो भी इस सेंटर में आये वह इस भाव से आये कि निरंकार ने हमें जो यह शरीर दिया है उसकी संभाल करते हुए इन सेवाओं का लाभ प्राप्त करे और स्वस्थ होकर जाये।