मथुरा से भिवानी जा रही पैसेंजर गाड़ी को रोककर दिया रेलवे के मथुरा क्षेत्र के डायरेक्टर एससी श्रीवास्तव को ज्ञापन: मथुरा दिल्ली ईएमयू शटल ट्रेन का डीग से संचालन करने की मांग
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ नीरज जैन) मथुरा- दिल्ली ईएमयू शटल ट्रेन को डीग से संचालित करने की मांग को लेकर भाजयुमो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष गिरीश शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कस्बे वासियों ने रविवार की दोपहर मथुरा से भिवानी जा रही पैसेंजर ट्रेन को डीग रेलवे स्टेशन पर प्रतीकात्मक रोककर उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन दिया। इस दौरान कस्बेवासियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए मथुरा दिल्ली एएमयू शटल ट्रेन को डीग से संचालित करने के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।
उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के नाम दिए ज्ञापन में कहा गया है कि डीग विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल एवं कृष्ण लीला स्थली है।जो कि ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग का एक प्रमुख पड़ाव स्थल है। यहां प्रतिदिन देश विदेश से हजारों सैलानीयो एवं व्यापारीयो का आवागमन होता है। इसी रेलवे मार्ग पर स्थित गोवर्धन में देश के कोने कोने से प्रतिदिन लाखों की संख्या में लोग गिर्राज जी की परिक्रमा देने आते हैं।
यदि इस शटल रेल सेवा का विस्तार मथुरा से डीग रेलवे स्टेशन तक कर दिया जावे तो इस क्षेत्र के निवासियों का सीधा जुडाव देश की राजधानी दिल्ली से रेल सेवा के जरिये हो जायेगा। जबकि इसके लिए रेलवे को ना तो कोई अतिरिक्त पटरी बिछानी पड़ेगी और ना कोई अतिरिक्त ट्रेन चलानी पड़ेगी ।
रविवार को ट्रेन को प्रतीकात्मक रोकने में भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, दाऊ दयाल नसवारिया, राजेंद्र खंडेलवाल, हरि सिंह, नीतू कोली पार्षद प्रतिनिधि विजय जाटव, मनीषा शर्मा प्रेम नारायण गोयल, अविनाश सहित बड़ी संख्या में कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोग मौजूद थे। इस दौरान मौके पर शहर कोतवाली प्रभारी दौलत राम साहू के साथ पुलिस के 48 जीआरपी के 22 एवं रेलवे पुलिस के 37 सहित महिला पुलिस कर्मी मौजूद रहे।