मजदूरी के बहाने पुत्र का अपहरण, ढाई लाख की फिरौती मांगी, मामला दर्ज
बयाना भरतपुर
बयाना 09 नवम्बर(राजीव झालानी)। पंजाब में ईंट भट्टे पर मजदूरी का धंधा दिलाने के नाम पर एक जनें ने युवक का कथित रूप से अपहरण कर अब युवक के परिजनों से ढाई लाख रूपए की फिरौती की मांग करते हुए नही देने पर जान से मारने की धमकी दी है। पीडित पिता की ओर से पुलिस कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार गांव नावली निवासी रामचरन जाटव ने मामला दर्ज कराते हुए बताया है कि करीब 3 माह पूर्व उसके घर सूरौठ थाना क्षेत्र के गांव ताली निवासी भागमल जाटव आया और वह प्रार्थी के पुत्र रामकिशोर को पंजाब में ईंट भट्टे पर मजदूरी का धंधा दिलाने का झांसा देकर बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। जिसका आज तक कोई पता नही लगा है। पंजाब जाकर भी पुत्र की तलाश की। वहां भी कोई पता नही लगा। गत 25 व 26 अक्टूबर को दो बार आरोपी ने पीडित के पिता के मोबाईल फोन पर फोन करके बताया कि अपने पुत्र रामकिशोर को जिंदा चाहते हो तो ढाई लाख रूपए लेकर आ जाओं वरना हम तुम्हारे पुत्र की हत्या कर देंगे। रिपोर्ट में बताया है कि आरोपी अपहरणकर्ता ने फोन पर उसके पुत्र से भी बात कराई और पुत्र ने भी ढाईलाख रूपए लाने की बात कहते हुए बताया कि अगर रूप्ए नही दिए तो यह लोग मुझे जान से मार देंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच व कार्रवाही शुरू की है।
बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट