गोविंदगढ़ पुलिस थाने में सीएलजी बैठक का हुआ आयोजन
गोविंदगढ़ थाना में ईद आखातीज एवं परशुराम जयंती के त्योहारों के मद्देनजर clg सदस्य ग्राम रक्षक एवं वरिष्ठ नागरिकों की बैठक का आयोजन किया गया
गोविन्दगढ़,अलवर(अमित खेडापति)
अलवर जिले के गोविन्दगढ़ कस्बे के स्थानीय थाना परिसर में रविवार को आगामी त्योहारों के आयोजन तथा कानून व्यवस्था को लेकर सीएलजी बैठक आयोजित हुई
गोविन्दगढ़ थाना क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों पर आमजन की नजर रहने और पुलिस को समय पर सूचित करने से अपराधियों तक आसानी से पहुंचा जा सकता है ये बात रविवार को थाना परिसर में गोविन्दगढ़ थानाधिकारी शिव शंकर शर्मा के नेतृत्व में आयोजित सीएलजी सदस्यों की बैठक के दौरान उपस्थित व्यापारियों,जनप्रतिनिधियों एवं कस्बेवासियों के बीच कही । थाना अधिकारी ने ईद आखातीज एवं परशुराम जयंती के त्योहारों के मद्देनजर क्षेत्र में सौहार्द बरतने की अपील की गई ।
वही सीएलजी सदस्यों एवं क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिको थाना अधिकारी को आश्वासन दिया कि क्षेत्र में सभी धर्मों के त्योहार एक साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए जाते रहे हैं यहां पर किसी भी प्रकार का द्वेष या भेदभाव देखने को नहीं मिलता है
Clg सदस्यों ने थाना क्षेत्र के प्रत्येक गांवों सहित कस्बे मे रात्रि पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की । स्कूल और कॉलेज की छुट्टी के समय पर पुलिसकर्मियों के रखने की आवश्यकता बताते हुए मनचलों और असामाजिक तत्वों पर सख्ती बरतने की मांग की