आगामी त्यौहार मोहर्रम व रक्षाबंधन को लेकर तखतगढ थाना परिसर में सीएलजी सदस्यों बैठक हुई आयोजित
तखतगढ़ (पाली, राजस्थान/ बरकत खान) आगामी त्योहारों को लेकर तखतगढ व चाणौद चौकी में सीएलजी सदस्यों की बैठक उपखंड अधिकारी हरि सिंह सारण व नायक तहसीलदार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। थाना परिसर में आयोजित शान्ति समिति की बैठक में उपखंड अधिकारी हरि सिंह सारण ने थाना क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द का वातावरण कायम करने में सभी आमजन सहयोग करें तथा क्षेत्र में भाईचारा बनाए रखें वह सभी से आग्रह है वहीं किसी भी आयोजन में धारदार हथियार पर प्रतिबंध है । अगर थाना क्षेत्र में नियमों का उल्लेख करता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आगामी त्यौहार मोहर्रम व रक्षाबंधन आदि त्योहारों आपसी भाईचारे सौहार्द वातावरण में मनाए
अगर थाना क्षेत्र में नियमों की कोई भी व्यक्ति उल्लेखन करता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे वह पुलिस मोहर्रम के दिन पूरी तरह से अलट मोड पर रहेगी व उपखंड अधिकारी ने नगर पालिका व विधुत विभाग को मोहर्रम के दिन अपनी अपनी टिम भेजने के निर्देश दिए ।
शांति समिति की बैठक में उपखंड अधिकारी हरिसिंह चारण , नायब तहसीलदार , ईओ मदनलाल तेजी , विद्युत विभाग जिऐन महेंश चंदेल अध्यक्ष ललित रांकावत , व्यापार संघ के अध्यक्ष जितेंद्र चांदोरा , भीम सिंह बलना, रामसिंह कांबा , मोहर्रम के लाइसेंसधारी फतेह मोहम्मद मोईला व ताज मोहम्मद नियाघर , भामाशाह भरत सोनी, कालूराम खा ,मेहबूब खा , सत्तारखा , रमजान खा मोईला , वगताराम देवासी अन्य गण मौजूद रहे।