युवाओं से किया भरतपुर की विरासत को सहेजने का आह्वान
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) भरतपुर। अजेय लोहागढ़ के 290 वें स्थापना दिवस के अवसर पर संस्थापक महाराजा सूरजमल स्मारक पर रविवार को आयोजित पुष्पांजलि समारोह में युवाओं से भरतपुर के गौरवशाली इतिहास एवं विरासत को सहेजने का आह्वान किया गया। जिला प्रशासन, नगर निगम एवं लोहागढ़ विकास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में मनाये जा रहे स्थापना दिवस समारोह के कार्यक्रमों की श्रृंखला के अन्तर्गत यातायात चौराहा स्थित स्मारक पर संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, जिला कलेक्टर आलोक रंजन, राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी के सचिव गोपाल गुप्ता, परिषद अध्यक्ष गुलाब बत्रा एवं स्थापना दिवस समारोह संयोजक अनुराग गर्ग ने महाराजा सूरजमल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।
मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि शहर वासियों द्वारा अपने शहर के स्थापना दिवस को समारोह पूर्वक मनाने की परंपरा की सराहना की। ऐसे समारोह में जन-जन को जोड़ते हुए महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की। जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने 290 वें स्थापना दिवस की शहर वासियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे महत्वपूर्ण दिन का अपना एक अलग ही महत्व होता है और इसे महोत्सव के रूप में मनाते हुए उज्जवल भविष्य का संकल्प लेने की आवश्यकता है, लोहागढ़ विकास परिषद के ऐसे प्रयास की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए उन्होंने युवाओं से कहा कि इस मंच से कही गई बात से जीवन में आगे बढ़ने का संकल्प लें तभी मनवांछित सफलता मिल सकेगी। नगर निगम नगर निगम आयुक्त सुभाष गोयल ने कहा कि जन- जन तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से नगर निगम भरतपुर स्थापना दिवस समारोह को और अधिक प्रभावी एवं भव्य रूप देने के लिए तत्पर रहेगा।
ब्रजभाषा अकादमी के सचिव गोपाल गुप्ता ने अकादमी की गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि ब्रजभाषा के प्रचार-प्रसार तथा इसमें नई पीढ़ी की दक्षता बढ़ाने के लिए अकादमी रचनात्मक शिविरों का आयोजन करेगी। जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष चुन्नी कप्तान ने भरतपुर के स्थापना दिवस समारोह को निगम के स्थाई एजेंडे में शामिल करने एवं जन सहयोग जुटाने पर विशेष बल दिया। स्थापना दिवस समारोह के संयोजक अनुराग गर्ग ने 13 फरवरी से आरंभ समारोह के विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय रामेश्वर दयाल बंसल, वृताधिकारी शहर सतीश वर्मा, उप जिला शिक्षा अधिकारी (खेलकूद) उदयवीर सिंह, लोहागढ़ विकास परिषद के डॉक्टर रामदास शर्मा, प्रमोद जैन, डॉ अशोक गुप्ता, सुरेश चतुर्वेदी, दिनेश पाराशर, महेंद्र गोली, रामवीर सिंह वर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं युवा उपस्थित रहे, समारोह को राष्ट्रगान के साथ संपन्न किया गया। इससे पूर्व शिक्षा विभाग के सहयोग से छात्र- छात्राओं के दल का स्वाभिमान मार्च महाराजा बदन सिंह विद्यालय, रेड क्रॉस चौराहा, हीरादास, कुम्हेर गेट से एक साथ रवाना होकर यातायात चौराहा स्थित महाराजा सूरजमल स्मारक तक पहुंचा।