गुढ़ागौड़जी में आयोजित हुआ खाद्य लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन के लिए शिविर
उदयपुरवाटी / गुढ़ागौड़जी / सुमेर सिंह राव
खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत खाद्य कारोबार शुरू करने के लिए अपना लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सक्षम प्राधिकारी से प्राप्त किया जाना वैधानिक अनिवार्यता है, इसके लिए सोमवार को पोद्दार प्लाज़ा गेट नंबर 1 मैन मार्केट गुढ़ागौड़जी में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश गुप्ता द्वारा की गई।
झुंझुनूं जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारी जयसिंह यादव ने बताया कि यह शिविर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग झुंझुनूं द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें छोटे बड़े व्यापारियों को कहीं पर भटकने की जरूरत नहीं पड़ी। जिले में चार स्थानों पर लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें सबसे ज्यादा गुढ़ा गोड़जी में रजिस्ट्रेशन किया गया। सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक ये शिविर रहा। शिविर में 178 व्यापारियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया और तीन लाइसेंस बनवाया। शिविर में कुल 85100 रुपए की रसीदें काटी गई। जो लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में लिया गया। शिविर में व्यापारी सहयोगी में मातादीन कुमास वाले, दलीप सोंथलिया, भवानी शंकर, जीतू, कपिल अग्रवाल, प्रदीप, नथमल व अन्य व्यापारी मौजूद थे।