2 घंटे के नवजात को लेकर जा रहे परिवार की वैन को कार ने मारी टक्कर: नवजात सहित चार की मौत
नेशनल हाईवे पर चैट नहीं होने के कारण रॉन्ग साइड चलती हैं गाड़िया: जिसकी की वजह से हुआ सड़क हादसा
माँ-दादी नवजात को निहार भी ना सकी उससे पहले ही हो गया सड़क हादसा
बूंदी (राजस्थान/ राकेश नामा) बूंदी में एक वैन और कार की जबरदस्त भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई बताया जा रहा है कि हादसा शुक्रवार देर रात 11:00 बजे हिंडोली थाना क्षेत्र से निकल रहे नेशनल हाईवे 52 पर हुआ सड़क हादसे में 2 घंटे पहले नवजात सहित चार लोगों की मौत हो गई मृतकों में नवजात बच्चे की मां दादी और वैन ड्राइवर शामिल थे
बताया जा रहा है कि भीलवाड़ा जिले के चांदा दंड गांव निवासी रेखा (24) पत्नी हंसराज मीणा (28) दीपावली का त्योहार मनाने अपने पीहर उमरगांव आई हुई थी शुक्रवार को प्रसव पीड़ा होने पर रात 8 बजे परिजन उसे गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां 9:20 पर रेखा लड़के को जन्म दिया, जन्म के काफी देर बत्तख नवजात बच्चा मां का दूध नहीं पी रहा था तो उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया
जहां से प्रसूता रेखा को लेकर उसके पति हंसराज उसकी बड़ी सास नंदू देवी (60)और वैन ड्राइवर पिंटू मीणा (27) उसे लेकर रवाना हो गए इस दौरान तकरीबन 11 बजे इंटूदा रोड पर सामने से आ रही ब्रेजा कार वैन से टकरा गई टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए रास्ते से गुजर रहे, हादसे के बाद कार सवार लोग मौके से फरार हो गए। राहगीरों ने भारी मशक्कत के बाद घायलों को गाड़ियों से बाहर निकाला और बूंदी के देवली अस्पताल में भर्ती करवाया
जहां पर सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने नवजात बच्चे सहित नंदू देवी और ड्राइवर पिंटू मीणा को मृत घोषित कर दिया वहीं गंभीर हालत में रेखा और हंसराज को कोटा के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जिसके कुछ देर बाद ही रेखा की भी मौत हो गई वहीं घायल हंसराज का कोटा के अस्पताल में उपचार जारी है
एसआई गोपाल ने बताया कि चारों समूह को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया हादसे के दौरान ब्रेजा कार में कितने लोग सवार थे इसकी अभी तक जानकारी नहीं है घटना में क्षतिग्रस्त वाहनों को जप्त कर थाने में खड़ा कर दिया गया है परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है
स्थानीय लोगों का कहना है कि बूंदी से देवली की तरफ जाने वाले नैशनल हाईवे से उमर, भटवाड़ी आदि गांव जाने वाली गाड़ियां देवा खेड़ा कटिया पेज की बावड़ी कट से रॉन्ग साइड में चलती है पिछले कई सालों से लगातार ग्रामीण हाईवे पर कटने की मांग कर रहे हैं लेकिन एनएचएआई इस पर कोई गंभीरता जिसके कारण देवली से आने वाले वाहन मनोहरगढ़, चांदादंड लुहारी इंटूदा, की तरफ जाने वाले लोग देवखेड़ा कट से इंटूदा रोड तक रॉन्ग साइड में ही आते हैं