आमजन को तंबाकू का सेवन नहीं करने के लिए किया प्रेरित
बूंदी (राजस्थान/ राकेश नामा) शनिवार को बूंदी जिले में राज्य सरकार के "तंबाकू मुक्त राजस्थान" अभियान को सफल बनाने के लिए औषधि नियंत्रण विभाग बूंदी द्वारा आमजन को तम्बाकू का सेवन ना करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही सभी से अपने परिवार के सदस्यों एवं मित्रो में भी तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान के लिए जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया गया। तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों एवं उसके सेवन को रोकने वाले पोस्टर लगाए गए।
औषधि नियत्रण अधिकारी बूंदी दिनेश कुमावत व योगेश कुमार द्वारा सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने एवं सिगरेट , बीड़ी, तंबाकू वाली दुकानों पर चालान कि कार्यवाही की गई, सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम के तहत बूंदी में 102 चालन काटे गए। टीम में योगेश कुमार औषधि नियंत्रण अधिकारी व दिनेश कुमावत औषधि नियंत्रण अधिकारी बूंदी एवं अरविंद पुलिस कांस्टेबल शामिल रहे