गोविन्दगढ़ : रिसाव के बाद टूटी पाइप लाइन ,व्यर्थ बहा लाखों लीटर पानी
गोविन्दगढ़ कस्बे के सीकरी बाईपास रोड पर जलदाय विभाग की पानी की टँकी के पास पेयजल पाइप लाइन टूटने से लाखों लीटर पानी बह गया। और जलदाय विभाग के कर्मचारी मूकदर्शक बनकर यह सब कुछ देखते रहे। जलदाय विभाग के कर्मचारी के द्वारा टंकी का सही मेंटेनेंस और गेटवाल्व को भी दुरुस्त नहीं किए जाने के कारण लाखों लीटर पानी बर्बाद हो गया जहां आज एक बाल्टी पानी के लिए लोग लड़ते झगड़ते नजर आ रहे हैं वहां इस प्रकार पानी की बर्बादी से कस्बे वासी आश्चर्यचकित हैं क्योंकि जहां पानी की सप्लाई भी नहीं हो पा रही वहां जलदाय विभाग की इस प्रकार की लापरवाही उनकी कार्यशैली पर सवाल खड़ी कर रही है
गोविन्दगढ़, अलवर(अमित खेडापति)
गोविंदगढ़ कस्बे के सीकरी बाईपास स्थित पानी की टंकी के पास पेयजल सप्लाई के लिए जाने वाली पाइप लाइन में विगत 2 माह से लिकेज था जिसे विगत 2 दिन से कर्मचारी ठीक करने में लगे हुए थे बीती शाम कर्मचारियों के द्वारा लीकेज लाइन को गड्ढा खोदकर सही भी किया गया लेकिन जब प्रातः काल कर्मचारी बलवंत गुर्जर के द्वारा जब सप्लाई के लिए गेट वाल खोला गया तो वहां से पाइप लाइन टूट गई और टंकी का लाखों लीटर पानी बहकर नालो और सड़क पर फैल गया जिससे लोगों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई कि प्रात:काल इतना पानी आया कहां से जब लोगों के घरों में नलो में पानी नहीं आया तो उन्हें ज्ञात हुआ कि आज पेयजल की सप्लाई बाधित रहेगी
लेकिन सबसे बड़ी समस्या तो यह थी कि जब लाइन लीकेज होने जाने के बाद लाइन टूट गई और लाखों लीटर पानी बह रहा था तो वहां उपस्थित कर्मचारी के द्वारा गेटवाल्व को बंद कर पानी को क्यों नहीं रोका गया और इसकी सूचना जे ई एन गोविंदगढ़ को तत्काल दे दी गई थी लेकिन वह भी मौके पर नहीं पहुंचे जिससे लोगों में काफी रोष देखने को मिला क्योंकि लोगों के द्वारा यह बताया गया था कि टंकी से महज 50 मीटर की दूरी पर भी पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है और जे ई एन गोविंदगढ़ को इस बाबत कई बार शिकायत भी दी गई है
टंकी का गेटवाल्व भी था लीकेज
टंकी का गेटवाल्व बंद नहीं करने का कारण जब जाना गया तो पता लगा कि गेटवॉल्व भी लिकेज है और उससे लगातार पानी बहता रहता जिसके कारण कर्मचारियों को गड्ढे में लाइन को सही करने में समस्या खड़ी होती इस कारण से सारा पानी बहाकर निकाला गया। यहां हर की बात तो यह है कि जब लोग एक बाल्टी पानी के लिए झगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं यहां लाखो लीटर पानी की बर्बादी कर दी गई