पुलिस जीप के बोनट पर बैठकर वीडियो बनाने का मामला: आरोपी रिमाण्ड पर, चालक भेजा लाइन
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) पुलिस जीप के बोनट पर बैठकर विडियो बनवाने वाले आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय मे पेश किया गया। जहॉ से उसे एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर सौप दिया गया है। उधर जीप चालक को सस्पेन्ड के बाद पहाडी थाने से लाइन के लिए रवाना कर दिया गया है।विडियों बनवाने में शामिल अन्य लोग पुलिस की पकड से दूर है।
पुलिस जानकारी के अनुसार अंसार पुत्र शेर मोहम्मद निवासी मल्हाका को पुलिस जीपके बोनट पर बैठकर विडियो बनाकर सोशल मिडिया पर वायरल करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। जिससे कामां न्यायालय मे पेश किया गया। जहॉ से उसे एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर सौप दिया गया है। उधर पहाडी थाने से जीप चालक को लाइन के लिए रवाना कर दिया गया है।
फाईनेस बाइक पर हरियाणा के नम्बर
अंसार ने आठ माह पहले जुरहेरा से एक फाईनेस पर बाइक ली थी। जिसमे 25 हजार रूपये जमा करा दिऐ। शेष राशि की 22 किस्त 4031 रूपये बंधने के बाद उसने एक किस्त जमा करने के बाद किस्त देना बंद कर दिया।
खबर का असर: पुलिस जीप के बोनट पर बैठ रसूखदार के सहयोग से वीडियो बनाने वाला गिरफ्तार, चालक सस्पेन्ड
कम्पनी को धोखा देने के लिए उसने बाइक पर हरियाणा के नम्बर प्लेट लगाकर चलाता फिरता था पहले पहाडी में मोबाइल की दुकान करता था। उसे बद कर गांव में ही सिम व मोबाइल से पैसे निकालने का करोबार करता था। जीप पर बैठकर विडियों बनाने वाले व खिडकी के पास खडे साथी का पुलिस अभी पता नही लगा सकी है।