पशु प्रतियोगिता का आयोजन 25 मार्च को पशु पालन विभाग की होगी सेमिनार
वैर भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
भरतपुर जिला मुख्यालय पर स्थित नुमाइश मैदान में 21मार्च से 25मार्च तक पशु पालन विभाग की ओर से नेशनल लाइव स्टॉक मिशन योजना के अंतर्गत पशु प्रतियोगिता का आयोजन होगा आयोजन के बारे में पशु पालन विभाग ने जानकारी देते बताया की भरतपुर में जिला मुख्यालय पर जसवंत प्रदशनी नुमाइश मैदान में 21से 25 मार्च तक पशु प्रतियोगिता का आयोजन होगा आयोजित होनी वाली इस पशु प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ आने वाले पशुओं के पशु पालकों को अवार्ड दिया जाएगा उन्होंने बताया की 21मार्च को ऊंट नर मादा बकरी जमुना पारी बकरा बरवारी बकरी बरवरी भेड़ झुंड भेड़ मादा मैढा के अलावा 22 मार्च को गाय साहीवाल गाय गिरी गाय हरियाणा गाय संकर जर्सी गाय शंकर होलिष्टिन एवम 23 मार्च को भैंस मुर्रा भैंसा मुर्रा भैंस देशी भैंस प्रजनन योग्य की प्रतियोगिता होगी साथ ही 24मार्च को शेष रही प्रदर्शनी का आयोजन होगा वही 25मार्च को पशु पालकों को पशु पालन व्यवसाय में नवाचार को लेकर एक सेमिनार आयोजित होगी