प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय उप सेवा वैर की ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया
वैर ,भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय उपसेवा केंद्र वैर भरतपुर की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया।
ब्र. कु. गीता बहन ने बताया कि मरीजों को स्वस्थ रहने के लिए नियमित दिनचर्या, शुद्ध खानपान, शुद्ध पानी, ताज़ा सब्जी एवं व्यायाम करना चाहिए एवं प्रभु का स्मरण करना चाहिए ।जिससे मानसिक तनाव न हो क्योंकि बीमारी मन में होने पर उसका प्रभाव तन पर पड़ता है l
डॉक्टर्स का तिलक, पुष्प, बैज एवं फेटा पहना कर स्वागत किया गया एवं ईश्वरीय साहित्य, प्रसाद भेंट किया गया इस कार्यक्रम में डॉ.रवि कुमार, डॉ पवन मीणा,ब्र. कु. संस्कृति बहन, तन्नू, लक्ष्मण भाई, डॉ.कमल धाकड़ मौजूद रहे l