राजकीय महाविद्यालय में सुविधाओ का अभाव: चार वर्ष गुजर जाने के बाद भी सरकार ने उपलब्ध नहीं कराई सुविधाए
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए जगह जगह सरकारी कॉलेज और विधालय खोल दिए जाते हैं। लेकिन इनके अंदर मूल भूत सुविधाओ का अभाव बना हुआ है। वैर विधान सभा इलाके में चल रहे सरकारी विद्यालयों और कॉलेज का धरातल स्तर पर जायजा लिया तो जानकारी में आया कि सरकार की ओर से इन विद्यालयों कॉलेजों में पर्याप्त अध्यापक और प्रोफेसर नही है और ना ही सड़क सुविधा के साथ साथ पानी की भी सुविधा नही है राज्य सरकार की ओर से चार वर्ष पूर्व कस्वा वैर में सरकारी कॉलेज की स्थापना हुई चार वर्ष गुजर जाने के बाद भी वैर के राजकीय महाविद्यालय में सरकार की ओर से कॉलेज में पढ़ने आने वाले विधार्थियो को आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गई है ।कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष अंकित कुमार सैनी ने बताया की वैर का सरकारी महाविधालय स्टेट मेगा हाईवे 45 से मात्र सौ मीटर की दूरी पर राजकीय महा विधालय स्थित है ।
इस महाविधालय की तरफ आने जाने वाला रास्ता कच्चा और उबड़खाबड़ है कच्चा रास्ता होने के कारण इसमें पानी भर जाता है नगर पालिका की ओर से पक्का नही कराया गया। साथ ही महाविधालय के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने एक ओपन कुआ है जिस पर कोई जाल तक नही है कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की संभावना बनी रहती है । महा विधालय के अंदर पानी की सुविधा नही है जलदाय विभाग की ओर से कॉलेज के छात्र छात्राओं को पानी पीने कॉलेज से बाहर आना जाना पड़ता है ।कॉलेज में पानी का कैम्पर पैसों से मंगाया जा रहा हैं ।इस महा विधालय का अस्थाई भवन जर्जर हालत है। बारिस के मौसम में कमरों से पानी रिसता रहता है विधार्थियो को पढ़ाई करने में काफी परेशानी होती है कॉलेज परिसर में शौचालय मूत्रालय है लेकिन सफाई नही होने से बदबूदार हो रहे है ।