उद्योग मंत्री शकुंतला रावत पहुची बानसूर पार्षदों का धरना कराया समाप्त
बानसूर ,अलवर (सुनील कुमार )
उद्योग मंत्री शकुंतला रावत अपने एकदिवसीय दौरे को लेकर बानसूर पहुंचे बानसूर के नगर पालिका में 20 दिनों से चल रहे पार्षदों के धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंची और पार्षदों से मुलाकात कर धरना प्रदर्शन को समाप्त करवाया गया। इस दौरान पार्षदों ने बानसूर नगर पालिका में हो रहे भ्रष्टाचार कि शिकायत उद्योग मंत्री शकुंतला रावत से की गई। धरना स्थल पर बैठे पार्षदों ने बताया कि बानसूर नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी सुमेर सिंह मीणा समय पर नगर पालिका में नहीं आते तथा उनकी उपस्थिति लगा दी जाती है। पार्षदों ने नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी को बदलने की मांग की साथ ही पार्षदों ने कहा कि नगरपालिका में आय व्यय का ब्यौरा पार्षदों को नहीं दिया जा रहा।ओर अधिकारी बेलगाम हो रहे हैं। जिससे बानसूर की जनता के कामकाज नही हो रहे हैं और जनता परेशान हो रही है।इसको लेकर उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने जांच कराने का आश्वासन दिया और अधिकारियों को पाबंद किया गया। इस दौरान नगरपालिका चेयरमैन नीता सज्जन मिश्रा, उपचेयरमैन बनवारी लाल सैनी, कमलेश पंसारी, मनीष जोशी,मनोज सोनी, नरेंद्र सहित पार्षद मौजूद रहे।