युवाओं के लिए रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के लिए कौशल मेले का आयोजन
बानसूर,कोटपुतली-बहरोड़ (गोपाल कृष्ण)
युवा जागृति संस्थान प्रभु भवन पर कौशल मेले का आयोजन किया गया कार्यक्रम में 350 युवाओं ने भाग लिया यह कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए निःशुल्क रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्राप्त करने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा संस्थान के सचिव गोकुल चंद सैनी ने बताया कि नाबार्ड के सहयोग से संचालित नैब स्किल कोर्स में प्रवेश के लिए सुबह 10:00 बजे प्रतिभागियों ने ऑनलाइन क्विज कंपटीशन में भाग लिया। इसके आधार पर ही एडमिशन प्राप्त होगा
देश में रोजगार पहलुओं को गति देने हेतु बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में उपयुक्त रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कौशल मेलों का आयोजन किया जाता है आज संस्थान पर काफी संख्या में युवाओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के बारे में जाना।