खैरथल उप तहसील के पीछे बनेगा कालेज
अलवर,राजस्थान
खैरथल : राज्य सरकार की ओर से प्रस्तावित खैरथल में कालेज के लिए निर्धारित आठ बीघा जमीन का मौका देखने आए विधायक दीपचंद खैरिया ने अधिकारियो के साथ शुक्रवार शाम हरसोली रोड़ स्थित उप तहसील के पीछे पालिका की खाली पड़ी जमीन का अवलोकन किया। विधायक खेरिया ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से कालेज खोले जाने के लिए आठ बीघा जमीन निर्धारित की गई है। पूर्व में जनता की मांग पर हायर सेकेण्डरी स्कूल के पीछे खाली जमीन को स्वीकृत करते हुए स्टाफ के लिए जगह व्यवस्था व नए प्रवेश भी आरंभ कर दिए गए थे। लेकिन अब आठ बीघा जमीन मांगी गई है। जिसके लिए तहसीलदार पुष्पेन्द्र देशवाल, नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी शुभम गुप्ता, कनिष्ठ अभियंता मोतीलाल वर्मा, के अलावा जनप्रतिनिधियों ने मौका निरीक्षण किया। इस अवसर पर विधायक के साथ संयुक्त व्यापार महासंघ संघ के अध्यक्ष अशोक डाटा, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गिरीश डाटा, महेंद्र चौधरी,सूरत सिंह, टिंकू सरदार आदि लोग मौजूद रहे।