उदयपुर में किराना व्यापारी के साथ हनी ट्रैप:2 दिन से लापता किराना व्यापारी का रेलवे प्लेटफार्म पर मिला शव
उदयपुर,राजस्थान (मुकेश मेनारिया)
उदयपुर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के न्यू माली कॉलोनी निवासी मोहन लाल नागदा का शव आज सुबह उदयपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 की बेंच पर मिला। 24 अगस्त की रात को लापता हुए थे किराना व्यापारी । व्यापारी के बेटे ने एक महिला और उसके पति के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को एक लेटर भी सौंपा था जिसमें पिता ने ब्लैकमेल करने की बात लिखी थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी ने बताया कि मामले को लेकर 25 अगस्त को दोपहर सवा दो बजे मोहन लाल के बेटे हरीश नागदा ने सूरजपोल थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में हरीश ने बताया कि उसके पिता मोहन लाल (50) पुत्र जगन्नाथ नागदा की सविना मेन रोड पर नागदा जनरल स्टोर नाम से दुकान है।
24 अगस्त की रात 11 बजे दुकान से पिता घर आए थे। सुबह जब देखा तो वे घर पर नहीं मिले। तलाश करने के दौरान उनका फोन घर पर ही था और उसी के पास एक लेटर भी मिला। इसमें सविना निवासी तारा मीणा उर्फ हेमा पत्नी गेबीलाल (देवीलाल मीणा) के उसके पिता को ब्लैकमेल कर रुपए की मांग करने और मारपीट करने की बात लिखी थी।
थानाधिकारी ने बताया कि धारा 384 (जबरदस्ती वसूली) में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को कल (25 अगस्त) ही गिरफ्तार कर लिया था। प्रारंभिक तौर पर हनी ट्रैप का मामला सामने आ रहा है, लेकिन अभी जांच जारी है। पुलिस ने शव को एमबी चिकित्सालय की मॉर्च्युरी में रखवाया है।