गणतंत्र दिवस पर विद्यालयों में सांस्कृतिक प्रोग्राम की रही धूम
उदयपुर (राजस्थान/मुकेश मेनारिया) जिले के विभिन्न स्कूलों में लोकतंत्र का महापर्व गणतंत्र दिवस गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया। शहर, गांव, गली मुहल्लों हर जगह गणतंत्र दिवस का उल्लास देखने को मिला। शासकीय, गैर शासकीय कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों में सुबह आठ बजे से ही ध्वजारोहण का सिलसिला शुरू हो गया। लोगों ने एक दूसरे को 74 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। स्कूल, कॉलेजों में विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहीं जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाठरडा खुर्द में गणतंत्र दिवस पर बच्चों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रधानाचार्य किरण कोटिया व भामाशाह ने पुरस्कृत किया। वहीं विद्यार्थियों ने गणतंत्र दिवस से संबंधित अपने विचार रखे। गणतंत्र दिवस को देखते हुए स्कूल गुरुवार को औसतन जल्दी खुला। सुबह आठ बजे से ही स्कूलों में चहल-पहल दिखने लगी थी। इस अवसर पर शिक्षक ईश्वर लाल मेनारिया ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को याद करते हुए उनको नमन किया और संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान सरपंच इंद्र कुंवर पदम सिंह सारंगदेवोत, भूरालाल डुंगावत, सत्यनारायण लोहार, अंबालाल लोहार, वार्ड पंच तारा नाथू सेन, विद्यालय स्टाफ सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।