श्री राम मंदिर के लिए गांव की महिलाओं ने किए 31000 रुपए दान
उदयपुर।(मुकेश मेनारिया) हर धर्म में दान का खासा महत्व माना गया है। दान देने से जहां मोह से मुक्ति मिलती है वहीं जीवन के दोष भी दूर होते हैं।
अन्नदान, वस्त्रदान, विद्यादान, अभयदान और धनदान, ये सारे दान इंसान को पुण्य का भागी बनाते हैं। किसी भी वस्तु का दान करने से मन को सांसारिक आसक्ति यानी मोह से छुटकारा मिलता है। हर तरह के लगाव और भाव को छोड़ने की शुरुआत दान और क्षमा से ही होती है।श्रीरामचरितमानस में गोस्वामी तुलसीदास ने कहा है कि परहित के समान कोई धर्म नहीं है। ऐसा ही वाकया देखने को मिला ग्राम पंचायत बाठरडा खुर्द में पुरुषोत्तम मास के उद्यापन करने वाली महिलाओं ने वासुदेव सरोवर के तट पर स्थित श्री राम मंदिर व अयोध्या पार्क निर्माण के लिए 31000 रुपए का दान किया। ग्रामीण सुंदर लाल पांचावत ने बताया कि गांव की महिलाओं द्वारा 18 अगस्त को पुरुषोत्तम मास का उद्यापन बड़ी धूम धाम से किया गया और बची हुई राशि को श्री राम मंदिर निर्माण के लिए दान किया।