सुरक्षित स्कूल सुरक्षित राजस्थान: गुड टच बेड टच को लेकर छात्र छात्राओं को किया जागरूक

Aug 27, 2023 - 18:59
 0
सुरक्षित स्कूल सुरक्षित राजस्थान: गुड टच बेड टच को लेकर छात्र छात्राओं को किया जागरूक

जहाजपुर (आज़ाद नेब) राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गोदान का बाड़ा में छात्र छात्राओं को सरल व सहज भाषा में गुड टच बेड टच का प्रशिक्षण दिया गया। 

प्रधानाध्यापिका शबनम तंवर ने बताया की कक्षा 1 से 8 तक के 47 छात्र-छात्राओं और पांच शिक्षक साथियों को गुड टच बेड टच द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। गुड टच बेड टच कैसा होता है और उन्हें कैसे पहचाना जाता है। अगर बच्चे के साथ बेड टच हो रहा है तो उसे हिम्मत के साथ उस को व्यक्ति का सामना कैसे करना है की जानकारी दी गई। बच्चों के शरीर के अंग होठ छाती पैर टांगों के बीच की जगह कमर के नीचे को कोई भी बिना कारण नहीं छू सकता है अगर कोई व्यक्ति बेड टच करता है तो जोर जोर से चिल्लाए और उस स्थान से सुरक्षित स्थान पर चले जाए और विश्वास पात्र व्यक्ति को अपनी बात बताए और हिम्मत के साथ उस व्यक्ति का सामना करें। फिर भी किसी की मदद ना मिले तो चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर अपनी बात बताएं। जो व्यक्ति बेड टच करता है उसे जोर से SAY NO कहना है। कहने के बाद उस स्थान से सुरक्षित स्थान पर चले जाए। सुरक्षित स्थान पर जाने के बाद अपने विश्वास पात्र को अपनी बात बताए कि किसी व्यक्ति ने आप पर बुरा स्पर्श किया है। इस दौरान ACBEO द्वितीय पुष्कर राज मीना, विद्यालय स्टाफ किरण कंवर राठौर,अशोक कुमार मीना, नीलम मीना, धर्मराज मीना व स्कूली छात्र छात्राओं सहित स्टाफ व अभिभावक मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................