ईदुलफितर का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाते हुए हजारों लोगों ने एक साथ नमाज अता कर मांगी अमन चैन की दुआ
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान) रामगढ सहित क्षेत्र के अलावड़ा मिलकपुर पिपरौली,बगड़ की ईदगाहों पर ईदुलफितर का पर्व हर्षोल्लास से मनाते हुए अलावडा, मांदला, ललावंडी, माणकी, चौमा, तिलवाड़, हसनपुर आदि गांवों के मुस्लिम समाज के लोग जिसमें बूढ़े, युवा और बच्चे नये नये वस्त्र पहन मोटरसाइकिल, ट्रक, ट्रेक्टर, ट्रक कार आदि चौपहिया वाहनों में शामिल बैठ और पैदल हजारों की संख्या में प्रातः आठ बजे से ही ईदगाहों पर एकत्र हो अपनी अपनी चटाईंया बिछा कतार से खडे़ हो गए। उसके बाद मौलाना द्वारा खुदा की ईबादत में अपने धर्म अनुसार ईमानदारी,नेकी और अपनी नेक कमाई से धर्म के नाम दान देने और आसपडो़स में रहने वाले गरीब की मदद करने की सीख दी।
उसके बाद लगभग तीन हजार लोगों को नौ बजे करीब मौलाना अब्दुल हमीद द्वारा ईद की नमाज अता करा क्षेत्र सहित देश , प्रदेश में अमनचैन की दुआ मांगी। उसके बाद लोगों ने एकदूसरे के गले मिल ईद की शुभकामनाएं दी। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलावडा़ के चौकी इंचार्ज हरिराम अपने पुलिस जाप्ते के साथ मौजूद रहे। आज और कल महालाऐं नये नये वस्त्र पहन बाजारों में खरीददारी करती नजर आए। ईद की नमाज अता करने के दौरान सरपंच जुम्मा खान,आसम पंच,सुब्बा पहलवान,नासिर खान,मास्टर फजरु खान,हाजी फजरु, इस्लाम खान,आसीन खान,असरफ खान, जुबेरखान,उमर खान,इन्ना खान,हैड कांस्टेबल हरिराम, कांस्टेबल संतराम,इंद्राज सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।