मेवात विकास बोर्ड के चेयरमैन व पूर्व विधायक रामगढ़ जुबेर खान ने करीब 183 लाख के विकास कार्यो का किया शिलान्यास
रामगढ़, अलवर, (अमित कुमार भारद्वाज)
रामगढ़ मेवात विकास बोर्ड के चेयरमैन व पूर्व विधायक रामगढ़ जुबेर खान ने वार मंगलवार को रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अपनों के बीच करीब 183 लाख के विकास कार्यो का शिलान्यास एवं जनसुनवाई की:-
खोला का बास से गढ़ी धनेटा, बुजाका घाटी तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास लागत करीब 84.70 लाख रुपये ,अतरिया पर ग्राम पंचायत गढ़ी धनेटा एवम नीकच के ग्रामीणों की जनसुनवाई।
ईसन का बास से काला घाटा तक सम्पर्क सड़क कार्य का शिलान्यास लागत करीब 61 लाख रुपये ,ग्राम पंचायत रघुनाथगढ़ में ग्रामीणों के साथ जनसुनवाई
ग्राम पाटा में नग्ला चिरांवडा तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास लागत करीब 37.25 लाख रुपये ,इस दौरान ग्रामीणों से मिली बिजली, पानी, स्कूल कमरों, श्मशान घाट एवम कब्रिस्तान की चारदीवारी, काश्तकारों को ट्रांसफॉर्मर उपलब्धता, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की समस्याओं एवम शिकायतों का मोके पर मौजूद सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिये।
इस दौरान प्रधान नसरू खान उपप्रधान अतर सैनी , सरपंच वीरसिंह , पूर्व सरपंच वीरसिंह नापा , पंचायत समिति सदस्य बबली पण्डित , पंचायत समिति सदस्य गुरविंदर सिंह पंचायत समिति सदस्य सतेंद्र , पंचायत समिति सदस्य नसरू , पंचायत समिति सदस्य सुनील गड़ाई रघुनाथगढ़ सरपंच पप्पू , जिला पार्षद उस्मान वरिष्ठ कोंग्रेसी नेपाल सिंह मुबीन पंचायत समिति सदस्य , पप्पू सरपंच जी गढ़ी धनेटा, हुकमी चन्द, शोकत खान, इमरान खान, इब्राहिम खान, स्थानीय ग्रामीण एवम समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।