गोविंदगढ में चोरों ने तीन दुकानों में चोरी करने का किया प्रयास , चोरी करने में रहेअसफल
गोविन्दगढ़ अलवर
गोविन्दगढ़ कस्बे में चोरों ने तीन दुकानों में ताले तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया लेकिन चोर चोरी करने में असफल रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना का पता तब लगा जब मंगलवार की सुबह क्षेत्र के लोग घूमने के लिए सड़क पर निकले। उन्होंने देखा रेडीमेड की दुकान की शटर साइड से टूटी हुई है और उस स्थान से महज 100 मिटर की दूरी पर स्थित किराना की दुकान के ताले भी तोड़कर साइड में पटक रखे थे लेकिन सेंट्रल लोक नही खुलने के कारण चोर सफल नही हो पाए । चोरो ने दुकान की शटर के आगे तखत लगा कर वारदात को अंजाम दिया गया जिससे वह किसी की नजर में न आ सके पड़ोसी दुकानदारो व कस्बावासियों ने जिसकी सूचना तुरंत पुलिस व दुकानदारों को दी गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दुकानदार ने अपनी दुकान के सामान को संभाला।
जानकारी के अनुसार कस्बे के कुंडा बाजार स्थित पप्पी मिष्ठान भंडार की दुकान की शटर तोड़ने का चोरों ने भरसक प्रयास किया लेकिन वह दुकानों की शटर को तोड़ने में नाकाम रहे। चोरो के द्वारा दुकान पर लगे CCTV कैमरों के तार भी काट दिए गए जिससे उनकी पहचान न हो सके पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि चोरों के द्वारा निरंतर क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। पूर्व में हुई चोरियों के कारण ग्रामीणों व व्यापारियों में पुलिस के प्रति रोष है। कस्बे में एक साथ तीन दुकानों में चोरी के प्रयास से पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवालिया निशान उठ रहे है। क्योंकि जब एक साथ तीन स्थानो पर वारदात हो रही है तो उसमे समय भी लगता है तो पुलिस किस प्रकार की गश्त कर रही है व्यापारियों का कहना है कि पहले रात्रि को चौराहो पर पुलिस के जवान रहते थे लेकिन काफी समय से वहां पर किसी भी प्रकार की सुरक्षा की दृष्टि से तैनाती नही की जाती है
गौरतलब है कि गोविन्दगढ़ कस्बे में चोरी की बहुत दी घटनायें हो चुकी है और इस दरमियान कई थानाधिकारी आकर भी चले गए लेकिन एक भी चोरी का खुलासा करने में पुलिस सफल नही हो पाई है और व्यापारियों ने पुलिस से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
अमित खेड़ापति