अलवर मे वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी करने का वाला बाल अपचारी निरूद्ध: किशोर न्याय बोर्ड ने बाल सुधार गृह भेजा
अलवर (राजस्थान) 15 मई को वंदे भारत ट्रेन पर अलवर जिले के मालाखेड़ा - महुआ स्टेशन के बीच अज्ञात द्वारा किए गए पथराव से एक एक कोच का शीशा टूट गया था जिसकी शिनाख्त के लिए ट्रेन में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला गया तो ट्रेन पर एक लड़का पत्थर मारता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से पत्थरबाजी करने वाले लड़के की शिनाख्त कर पूछताछ की जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
आरपीएफ थाना प्रभारी नीतू बैरागी ने बताया कि पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से पत्थरबाजी करने वाले लड़के की शिनाख्त कर उसे निरुद्ध किया गया। उसे किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। इधर वंदे भारत ट्रेन पर हुई पत्थरबाजी के बाद ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे सुरक्षा बल की टीम तैनात करने के आदेश दिए गए हैं।