गुहाला में मंडल की मुहिम को बढ़ाने के लिए आगे आये बच्चे और लगाए परिंडे
गुहाला (सुमेर सिंह राव)
इन दिनों भयंकर गर्मी का मौसम चल रहा है। इस मौसम के दरमियान गुहाला क्षेत्र के बच्चों ने बेजुबान पक्षियों को बचाने के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाते हुए परिंडे लगा रहे हैं। इसी पहल पर शीतल मित्र मंडल गुहाला के तत्वावधान में संचालित "आइये पक्षियों को बचाने का संकल्प लें" नामक मुहिम के तहत आमजन जुड़कर बेजुबान पक्षियों के लिए आगे आकर परिंडे लगा रहे हैं। गुहाला कस्बे की विवेकानंद स्कूल के बच्चे संजय कुमावत, शुभम सहल,सानिया कनवा एवं भोपालपुरा के सुनील बोरख ने बेजुबान पक्षियों के लिए अपने घर की छत एवं पेड़ों पर परिंडे लगाकर उनमें नियमित रूप से पानी डालने का संकल्प भी लिया। बच्चों ने बताया कि मासूम परिंदों की प्यासी पुकार सुनिए और परिंडा पानी का भरकर रखिये। इससे हमें बड़ा सुकून मिलता है। मुहिम के संचालनकर्ता एवं समाजसेवी तेजपाल सैनी ने बताया कि मुहिम के तहत बच्चों सहित आमजन जुड़ रहा है और अपने घर की छतों सहित पेड़-पौधों व दूर-दराज के स्थानों पर परिंडे लगाकर उनकी नियमित रूप से देखभाल करने का जिम्मा भी संभाले हुए हैं।