मदरसा इस्लामिया कुजूल उलुम शिक्षण संस्थान में बाल गोपाल योजना के तहत बच्चों को पिलाया दूध
उदयपुरवाटी(सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी कस्बे में स्थित मदरसा इस्लामिया कुजूल उलुम शिक्षण संस्थान में मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत बच्चों को दूध पिलाया गया l इस योजना के तहत कक्षा 1 से 8 तक के स्टूडेंट्स को हर मंगलवार और शुक्रवार को दूध मिलेगा। कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को 150 मिली लीटर दूध जबकि कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को 200 मिल लीटर दूध मिलेगा। इन योजनाओं के माध्यम से विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के नामांकन व उपस्थिति में वृद्धि, ड्रॉप्ट आउट को रोकने एवं पोषण स्तर में वृद्धि व आवश्यक मैक्रो व माइक्रो न्यूट्रियंट्स करवाने में मदद मिलेगी।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक रजाक मास्टर ने सभी आगंतुक महानुभावों काआभार व्यक्त किया l कार्यक्रम में अध्यक्ष इदरीश बारुदगर व पार्षद रुबीना बानो, अजीज कुरेशी, शीशराम पूनिया ,बजरंग सिंह, यूनुस कुरेशी ,अख्तर तेली ,इस्लामुद्दीन मीर, अकबर तेली, शकील बिसायती, रफीक , इसके अलावा मदरसा स्टॉफ नसीब बानो ,मौलाना शाहदत अली, फलक बानो, रीना असवाल, सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद था l