50 लाख रुपए, सरकारी नौकरी और बयान के बाद मोबलिंचिंग में मामला दर्ज करने के आश्वासन के बाद हुआ चिरंजी सैनी का अंतिम संस्कार
गोविन्दगढ़, अलवर( अमित खेडापति)
चिरंजी हत्याकांड में आरोपी जाति विशेष के होने के बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बन गई जिसके बाद प्रशासन भी चौक चौबंद नजर आया लेकिन क्षेत्रवासी जाति विशेष के लोगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की लगातार मांग करते हुए रोड जाम कर बैठ गए प्रशासन से लम्बी वार्ता के बाद बनी आम सहमती
गौरतलब है कि गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में हुए चिरंजी हत्याकांड में क्षेत्रवासियों के द्वारा रामगढ़ गोविंदगढ़ मार्ग पर जाम लगाने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ,एसडीएम गोविंदगढ़ रेखा मीणा, एसडीएम लक्ष्मणगढ़ लाखन सिंह गुर्जर, पुलिस उपाधीक्षक कमल प्रसाद मीणा गोविंदगढ़, एसएचओ शिव शंकर शर्मा सहित बड़ौदामेव रामगढ़ नौगांवा का जाब्ता तैनात कर दिया गया
गौरतलब है कि चिरंजी लाल सैनी के साथ ट्रैक्टर मालिक के साथ आए लोगों के द्वारा 14 अगस्त की प्रात काल 4:00 बजे के करीब मारपीट की गई थी जिसके बाद गंभीर अवस्था में उसे गोविंदगढ़ सीएचसी लाया गया था जहां से अलवर रैफर कर दिया गया था जहां से चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था में जयपुर के लिए रवाना कर दिया था लेकिन 15 अगस्त को चिरंजी लाल सैनी की मृत्यु हो गई जिसके बाद उसका शव रात्रि को रामबास गांव स्थित उनके घर पर पहुंचा तो प्रातः काल ही क्षेत्र के लोगों की भीड़ वहां उमड़ पड़ी और गोविंदगढ़ कस्बे को पूर्णतया बंद कर दिया गया जिसके बाद रामगढ़ गोविंदगढ़ मार्ग पर बैरिकेट लगाकर लोगों ने जाम लगा दिया और तत्काल कार्रवाई की मांग की जाने लगी
क्षेत्रवासियों का कहना था कि जब किसी जाति विशेष के लोगों के साथ इस प्रकार घटना की जाती तो पुलिस अभी तक मॉब लिंचिंग का मामला दर्ज कर आरोपियों को शीघ्र पकड़ लेती लेकिन यहां पर कार्यवाही क्यों नहीं की जिसके बाद एसडीएम लक्ष्मणगढ़ एवं एसडीएम गोविंदगढ़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह एवं पुलिस उपाधीक्षक कमल प्रसाद मीणा को अपना मांग पत्र परिजनों के द्वारा सौंपा गया जिसमें पीड़ित के पुत्रों को 50 लाख रुपए एक सरकारी नौकरी एवं मामला मॉब लिंचिंग में दर्ज किए जाने की मांग की गई
जिसे प्रशासन के द्वारा उच्च अधिकारियों को तत्काल भेज दिया गया और जिलाधीश अलवर के द्वारा पीड़ित पक्ष को 5 लाख रुपए की तत्काल सहायता राशि दिए जाने की बात कही वही 50 लाख रुपए और सरकारी नौकरी की मांग को उच्च अधिकारियों के पास भेज दिया गया है मोब लिंचिंग मामला दर्ज किए जाने की मांग को लेकर कहा कि बयान होने के बाद शब्द को जोड़ा जाएगा
इसके बाद मृतक चिरंजी लाल सैनी के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया अंतिम यात्रा में क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए
-> गोविंदगढ़ के रामबास में एक हत्या को अंजाम दिया गया उसकी जैसे ही हमको जानकारी जैसे ही मिली प्रशासन के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइस और रजामंदी इस बात पर हुई है कि जो दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करेंगे इसके अलावा पीड़ित परिवार जो भी आर्थिक सहायता कर सकते हैं वह जल्द से जल्द पूरी कराने का प्रयास रहेगा अभी श्रीमान जिला कलेक्टर आदेशानुसार जो सहायता राशि है पीड़ित परिवार को जल्द ही दे दी जाए इसके लिए पीड़ित परिवार से बैंक एवं अन्य जानकारी प्राप्त की जा रही हैं, 25% सहायता राशि उन्हें जल्द ही प्राप्त हो जाएगी, शेष राशि आगे की कार्यवाही पूरी होने के बाद पीड़ित परिवार को प्राप्त हो जाएंगी, साथ ही लोगों द्वारा जो ज्ञापन उन्हें सौंपा गया है उसे बड़ी संवेदनशीलता और गंभीरता के साथ बहुत ही सकारात्मक तरीके से आगे उच्च अधिकारियों एवं सरकार तक पहुंच जाएगा,
:- लक्ष्मणगढ़ एसडीएम लाखन सिंह गुर्जर