स्वच्छ जल स्वच्छ मन स्वच्छ कल:सदगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज निरंकारी राज पिताजी के सानिध्य में चलाया सफाई अभियान
नौगांवा,अलवर (छगन चेटीवाल)
नौगांवा संत निरंकारी मिशन द्वारा आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव पर सदगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज निरंकारी राज पिताजी के सानिध्य मेंआज 26 फरवरी रविवार को नौगांवा में निरंकारी यूनिट नंबर 852 के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया जिसमें गांव के मुख्य मार्गों से सफाई की गई मुखी निरंकारी राम सिंह ने बताया कि हमारी यूनिट के सभी सेवादारों का एक ही नारा प्रदूषण अंदर हो या बाहर दोनों ही हानिकारक हैं सभी की है यह जिम्मेदारी साफ हो यह दुनिया हमारीअमृत परियोजना का शुभारंभ किया इस परियोजना का मुख्य बिंदु स्वच्छ जल स्वच्छ मन स्वच्छ कल साथ ही जल निकायों की स्वच्छता एवं स्थानीय जनता के बीच जागरूकता अभियान के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित करना है | बाबा हरदेव सिंह द्वारा समाज कल्याण हेतु जीवनयापन के लिए अनेक कार्य किए गए जिसमें स्वच्छता वृक्षारोपण अभियान का आरंभ प्रमुख है और उन्ही की शिक्षाओ से प्रेरणा लेते हुए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत निरंकारी मिशन द्वारा निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज के निर्देश में अमृत परियोजना का आयोजन किया गया है इस परियोजना में संपूर्ण भारत वर्ष में लगभग 1100 स्थानों के 730 शहरों 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में विशाल रूप से सफाई अभियान का आयोजन हुआ। जिसमें संत मुखी निरंकारी रामसिंह शिक्षक रघुपाल सिंह दास कन्हैया सैनी सोहनलाल सेवादल बहने व भाई राजीव सैनी सरपंच नौगांवा जिला पार्षद सरोज राजेश राठी आदि मौजूद रहे