रुदावल ग्राम पंचायत द्वारा कराई गई पोखर की सफाई: लोगों को मिलेगी कचरे से राहत
रुदावल (भरतपुर, राजस्थान/ सोहनसिंह योगी) ग्राम पंचायत रुदावल मे रुपबास रोड भीमराव अम्बेडकर के पास बनी पोखर इन दिनों कीचड़ और पानी से पूरी तरह लबालब भर चुकी है पोखर भराव छमता पूरी होने के कारण जाटव कॉलोनी का पूरा जल सड़क पर एकत्रित हो रहा है जिससे लोगों को आवागमन मे परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा था जिसके चलते ग्राम पंचायत रुदावल के सरपंच पति कुमरपाल एवं सचिव राकेश शर्मा ने जेसीबी द्वारा कीचड़ को पोखर से बाहर निकलवा कर ट्रेक्टर की सहायता से कीचड़ को कस्बे से बाहर फिकवाया गया
लोगों का कहना है पोखर मे जमे पानी कीचड़ से मच्छरों ने भी पनपना शुरू कर दिया जिससे लोगों को बीमार होने की आशंका बन रही थी एवं राहगिरो को बदबू भी आने लगी है लोगों का कहना है की इस सफाई से इन समस्याओं से लोगों ने निजात मिल सकेगी सफाई का कार्य अभी प्रगति पर है