क्लीयर विजन आई केयर खैरथल मना रहा है 18 वां स्थापना दिवस
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) क्लीयर विजन आई केयर, खैरथल के निदेशक तथा सीनियर आई कंसल्टेंट डॉ रिंकू मेहता ने बताया कि क्लीयर विजन आई केयर खैरथल 19 अगस्त 2005 से लगातार 18 वर्षों से नेत्र चिकित्सा सेवा प्रदान कर रहा है। विश्वस्तरीय सुविधाओं वाला जिले का एकमात्र आँखों का अस्पताल क्लीयर विजन आई केयर खैरथल ने नेत्र चिकित्सा सेवा देने में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। गंभीर नेत्र मरीजों के लिए समय - समय पर विश्वविख्यात सुपर स्पेशलिस्ट आँखों के डाक्टर्स की विजिट भी करवाई जाती है। प्रत्येक दिन निर्धन व असहाय मरीजों के लिए जांच, दवाइयाँ, चश्में निःशुल्क प्रदान किए जाते हैं।
आपातकालीन 24 घंटे की सुविधाओं के साथ मोतियाबिंद, काला पानी, रेटिना, टेड़ी - मेढी आँखे, पलक की गांठ, कलर विजन की जांच, नाखुना, कॉन्टेक्ट लेंस, ऑप्टिकल, फार्मेसी, एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध है। नेत्र दान - महादान के संकल्प के साथ आमजन को नेत्रदान के प्रति जागरूक भी किया जाता है। डॉ रिंकू मेहता ने सभी मरीजों का आभार और धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि जिन्होंने भी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से हमारा सहयोग किया, हमारे ऊपर अपना विश्वाश व्यक्त कायम रखा उन सभी को मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपका विश्वाश कभी-कभी खत्म नहीं होगा। 18 साल पूर्ण होने पर 18 दिन प्रथम 18 रजिस्ट्रेशन करवाने वाले मरीजों की आँखों की फ्री जांच के साथ चश्में पर भारी छूट रहेगी।