आम आदमी को महंगाई राहत कैम्प मे मिली राहत

Jun 8, 2023 - 17:19
 0
आम आदमी को महंगाई राहत कैम्प मे मिली राहत

खैरथल ,अलवर ( हीरालाल भूरानी)

          राजस्थान राज्य में आम आदमी को राशन से लेकर ईंधन और स्वास्थ्य से लेकर सामाजिक सुरक्षा तक हर क्षेत्र में राहत की सौगातें देने वाले महंगाई राहत कैम्पों की लोकप्रियता शिखर पर है। कैम्पों में रजिस्ट्रेशन के लिए लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है और हर योजना में लाभान्वित परिवारों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार शाम तक कैम्पों में 6.67 करोड़ से अधिक गारंटी कार्ड वितरित किये जा चुके हैं, जबकि 1.49 करोड़ से ज्यादा परिवार अब तक इन कैम्पों से लाभान्वित हो चुके हैं।

प्राप्त आंकड़ों के अनुसार बुधवार शाम तक *इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 50.07 लाख, मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना में 83.35 लाख, मुख्यमंत्री नि:शुल्क कृषि बिजली योजना में 9.84 लाख, मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 93.61 लाख, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 59.42 लाख एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 4.14 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इसी प्रकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 46.54 लाख, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में 88.68 लाख, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 1.15 करोड़ एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 1.15 करोड़ से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं। 
       उधर, खैरथल कस्बे में रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर लगे राहत कैंप में कस्बे वासियों के राहत योजना में रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं। इस कैंप के प्रभारी हेमचंद वर्मा, नगरपालिका खैरथल के कर्मचारी मनोज कुमार, कम्प्यूटर अनुप्रेशक नितिन कुमार, अध्यापक निखिल कुमार कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले लोगों के रजिस्ट्रेशन कर व संतुष्ट कर रहे हैं।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................