सामुदायिक पोषण मेले का हुआ आयोजन , कुपोषण के खिलाफ लगाई प्रदर्शनी
मकराना (मोहम्मद शहजाद) बाल विकास परियोजना द्वारा शहर के लोहरपुरा स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र पर सामुदायिक पोषण मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान नवजात शिशुओं और गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से बचाव के तौर तरीकों के बारे में व्यापक जानकारियां दी गई। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना, विभाग शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुपोषण से लड़ाई में उपयोग की जाने वाली विभिन्न कार्यक्रमों की प्रदर्शनी कर कुपोषण के खिलाफ जंग लड़ने सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह ने कहा कुपोषण के विरुद्ध इस जंग में गर्भवती महिलाओं पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। वही बच्चों को कुपोषण से बचाव के लिए उन्हें पोषक तत्व देना जरूरी है। गर्भवती माताओं एवं किशोरियों को भी पोषक आहार लेने की सलाह देते हुए स्वच्छता पर विशेष ख्याल रखने की नसीहत दी। नोडल अधिकारी अब्दुल वहीद खिलजी ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह देते हुए नवजात बच्चों और धातृ महिलाओं के पोषण के प्रति जागरूकता के लिए मेले में शामिल हर विभाग की महिलाओं और सेविकाओं द्वारा प्रदर्शनी के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके पर सीडीपीओ कुलदीप सिंह, राजबाला शर्मा, नोडल अधिकारी अब्दुल वहीद खिलजी, सुमन चौधरी, प्रेम चौधरी, जगदीश शर्मा, खूबचंद, मनोज, डॉ. आबिद हुसैन, भंवर गुर्जर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरस्वती टेलर, संतोष शर्मा, गायत्री शर्मा, विमला देवी, भगवती सहित अन्य कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी व अन्य मौजूद रहे।