सिवरेज के नाम पर लीपापोती, एल एंड टी द्वारा बनाई रोड़ पर गड्ढे में धंसा टायर
मकराना (नागौर, राजस्थान/मोहम्मद शहजाद) मकराना शहर के विभिन्न वार्डो में एल एंड टी कम्पनी के द्वारा सिवरेज का काम किया जा रहा है। नगर परिषद की अनदेखी के कारण शहर के वार्ड संख्या 41 व 44 के मध्य अक्सा मस्जिद के सामने मंगलवार को सिवरेज का कार्य पूर्ण कर रास्ता शुरू किया गया। आवागमन के दौरान एक वाहन वहां से गंतव्य की ओर जा रहा था की अचानक गाड़ी के आगे से एक टायर नीचे धस गया। वाहन चालक कन्हैयालाल बंजारा ने सूझबूझ से गाड़ी से बाहर निकलकर देखा तो पाया की टायर के नीचे की सड़क बह जाने से अंदर गड्ढा बन गया और सड़क के नीचे तकरीबन 2 मीटर का गहरा खड्डा होने का अहसास नही हुआ। इस दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई। मोहल्ले वासियों ने जानकारी देते हुए बताया की जिस जगह गाड़ी का टायर धंस गया है वहां मंगलवार को ही चेंबर का कार्य किया गया है और चेंबर को ठीक से लगाए बिना ही सड़क शुरू कर दी गई। गाड़ी का टायर धंस जाने के पश्चात अनियमितताएं खुलकर सामने आई। मौके पर पहुंचे पार्षद प्रतिनिधि फूलचंद परेवा ने संबंधित अधिकारियों को जानकारी दी जिसके पश्चात जेसीबी मशीन की सहायता से वाहन को गड्ढे से बाहर निकालकर रास्ता सही करके सांकेतिक बोर्ड लगाएं