कई घंटों की मशक्कत के बाद भी नाली जोड़ने में नाकामयाब प्रशासन लौटा खाली हाथ: अब क्या करेगा जिला प्रशासन

गए थे पाइप लाइन जोड़ने, बना दिया नई पाइप लाइन का प्लान, वह भी रहा असफल

Dec 7, 2022 - 15:55
 0
कई घंटों की मशक्कत के बाद भी नाली जोड़ने में नाकामयाब प्रशासन लौटा खाली हाथ: अब क्या करेगा जिला प्रशासन

राजस्थान की राजनीति इस समय भारत जोड़ो यात्रा व जन आक्रोश यात्रा में मस्त नजर आ रही है दोनों ही प्रमुख राजनीतिक पार्टियां जनता को अपने- अपने फायदे व विपक्ष के नुकसान गिनाने का काम कर रही है सरकार चाहे किसी की भी हो आमजन को विभिन्न समस्याओं का सामना करना ही पड़ता है वर्तमान में अलवर जिला प्रशासन पूर्ण रूप से राहुल गांधी की मालाखेड़ा में होने वाली भारत जोड़ो यात्रा के तहत जनसभा की तैयारी कर रहा है, तैयारी में किसी प्रकार की कोई कमी न रह जाए जिला प्रशासन पूर्णतया नजर गड़ाए बैठा है, आमजन के साथ क्या समस्याएं हो रही है शायद प्रशासन इस तरफ अभी कम ध्यान दे रहा है प्रशासन के कम ध्यान देने का आकलन इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि पत्रकार के घर दबंगों के द्वारा जब पेयजल आपूर्ति को रोक दिया गया तब भी प्रशासन कोई बड़ा कदम नहीं उठा पाया है इसे प्रशासन की नाकामी ही कहां जाएगा

कलेक्टर के आदेश से टीम तो पहुंची, पर दबंगों के सामने असहाय आई नजर
विभिन्न समाचार पत्रों में पत्रकार के घर का पानी दबंगों के द्वारा रोके जाने की खबरें प्रकाशित होने के बाद अलवर जिला कलेक्टर के द्वारा तिजारा प्रशासन को कार्यवाही करने के आदेश दिए गए इन्हीं आदेशों की  खानापूर्ति करने के लिए तिजारा प्रशासन की टीम गांव हीगवाहेड़ा में पहुंची जहां काफी देर तक स्थिति का आकलन किया टीम के द्वारा बहुत बड़ा गहन विचार किया गया जिसको देखकर ऐसा लगा कि मानो तिजारा प्रशासन की टीम नल का पाइप जोड़ने नहीं अपितु राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की स्थिति का आकलन करने आई हो, लंबे समय तक विचार विमर्श के पश्चात भी स्थितियां नहीं बदली तथा टीम बिना पत्रकार परिवार से संपर्क किए वापस लौट आई
तिजारा प्रशासन की टीम को नहीं दिखाई दिया अतिक्रमण
पाइप लाइन जोड़ने के लिए जब तिजारा प्रशासन की टीम गांव हींगवाहेडा में पहुंची, इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने मुख्य सड़क मार्ग पर किए जा रहे अतिक्रमण की बात कही कुछ ग्रामीणों का कहना था कि शहीद भूपसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मुख्य सड़क मार्ग पर एक व्यक्ति के द्वारा लैट्रिन के गड्ढे का निर्माण करवाया जा रहा है यह सड़क मार्ग मॉडल स्कूल हींगवाहेडा व बिजली घर (GSS) ओर जाने का भी मुख्य मार्ग है ग्रामीणों का कहना था कि इस रास्ते से विद्युत विभाग के वाहन सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे गुजरते हैं यदि भविष्य में किसी वाहन से यह गड्ढा बैठ गया तो किसी अनहोनी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता, इसी मामले को लेकर ग्रामीणों व नेताजी में गहमागहमी हो गई, इस दौरान तिजारा प्रशासन इस गहमागहमी को मूक दर्शक बनकर देखता रहा

15 मिनट के कार्य को 8 दिन में भी नहीं कर पाया प्रशासन
गांव के दबंगों के चलते 15 मिनट के कार्य को प्रशासन 8 दिन में भी नहीं कर पाया दरअसल 28 नवंबर को पीडब्ल्यूडी विभाग की सेंपलिंग प्रक्रिया के दौरान पाइप लाइन टूटा था जिसकी सूचना तुरंत विभाग को दे दी गई थी पाइप लाइन ठीक करने में अधिकतम 15 मिनट का लगभग समय लग सकता है जिस स्थान पर पाइप टूटा है वहीं पर थोड़ा सा गड्ढा खोदकर पाइप को जोड़ा जा सकता है परंतु 8 दिन का समय व्यतीत हो जाने के बाद भी प्रशासन पाइपलाइन को नहीं जोड़ पाया
पाइपलाइन को जोड़ने के बजाए नई पाइप लाइन डालने का ही बना दिया प्लान
तिजारा प्रशासन पहुंचा तो नाली जोड़ने के लिए था जो कार्य 15 मिनट में किया जा सकता था प्रशासनिक अधिकारियों ने नाली जोड़ने की बजाय नई पाइप लाइन डालने का ही प्लान बना दिया प्रशासनिक अधिकारियों की यह कैसी मानसिक उपज रही जिसको आसानी से नहीं समझा जा सकता जिस कार्य को बिना किसी बड़े खर्चे के साथ किया जा सकता था उस कार्य के लिए नई पाइप लाइन डालने की क्या आवश्यकता प्रशासन ने महसूस की इसका तो प्रशासन ही जवाब दे पाएगा, नई पाइप लाइन डालने के लिए जब शाम को करीब 4:00 बजे टीम पहुंची तब भी दबंगों के द्वारा नई पाइप लाइन नहीं डालने दी गई तथा टीम को वापस ही निराश होकर लौटना पड़ा

प्रशासन के सामने नेताजी समर्थित दबंग हुए एकत्रित
तिजारा प्रशासन की टीम जैसे ही गांव में पाइप लाइन को ठीक करने पहुंची इसी दौरान नेताजी समर्थित दबंग एकत्रित हो गए तथा प्रशासन के सामने अपना जोश दिखाने लगे जबकि पत्रकार का परिवार कोई राजनीतिक तो है नहीं, क्योंकि पत्रकार किसी राजनीतिक पार्टी का नहीं होता है वह तो कलम का धनी होता है जो सच्चाई होती है वही लिखता है अतः पत्रकार परिवार तो भीड़ को इकट्ठा कर नहीं सकता यदि पत्रकार परिवार कोई राजनीति से संबंधित होता तो अवश्य ही किराए के लोगों को भी इकट्ठा कर सकता था ऐसे हालात को देखकर तो प्रशासन को यही लगता होगा कि पत्रकार का परिवार पूरे गांव में अकेला है प्रशासन को यह सोचना चाहिए कि सच्चाई अकेली खड़ी होती है जबकि राजनीतिक व्यक्ति किसी भी हथकंडे को अपनाकर आसानी से भीड़ जुटा लेता है

पत्रकार परिवार को अभी जिला कलेक्टर से है उम्मीद
लगातार कई दिनों से प्रशासन की नाकामी के बावजूद भी पत्रकार परिवार की उम्मीद बरकरार है कि राजस्थान के बेहतरीन कलेक्टरों में गिने जाने वाले डॉक्टर जितेंद्र कुमार सोनी पत्रकार परिवार के लिए पानी की व्यवस्था करवा पाएंगे पत्रकार परिवार का कहना है कि जो कलेक्टर राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों से सम्मानित हो चुका हो क्या वह कलेक्टर अपने जिले की जनता की समस्याओं का समाधान क्या नहीं कर सकता, पत्रकार परिवार के बुजुर्ग माता-पिता का कहना है कि जब तक हमारी सांसे रहेंगी जिला कलेक्टर महोदय से न्याय की उम्मीद बनी रहेगी

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है