राजकीय महाविद्यालय में सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं पर आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) मॉडल स्टेट राजस्थान अभियान के तहत राज सरकार के कार्यकाल 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय वैर में सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाएं राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं तथा महत्वपूर्ण कार्यक्रमों से संम्बन्धित विषयों पर राजकीय महाविद्यालय वैर में अध्ययनरत नियमित विधार्थियों के लिए राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं पर आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन दिनांक 19 .12.2022 से 24.12.2022 तक किया जा रहा है। जिसमें दिनांक 23.12.2022 को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के प्रथम चरण में बीए प्रथम वर्ष में प्रथम स्थान पर तराना खान, द्वितीय स्थान पर मनीषा शर्मा, तृतीय स्थान पर वन्दना रही।एंव बीए द्वितीय बर्ष में प्रथम स्थान पर सोनम सिंह, द्वितीय स्थान पर रचना एवं तृतीय स्थान पर सौमा सैनी रही। तथा बीए तृतीय वर्ष में प्रथम स्थान पर बबली, द्वितीय स्थान पर प्रियंका धाकड़ एवं तृतीय स्थान पर रिंकेश सोलंकी रही। प्रतियोगिता के द्वितीय चरण में प्रथम स्थान पर रिंकेश सोलंकी कक्षा बीए तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर तराना खान कक्षा बीए प्रथम वर्ष, तृतीय स्थान पर सोनम सिंह कक्षा बीए द्वितीय बर्ष रही। दिनांक 24.12.2022 को भी निवन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। तथा विजेता छात्र छात्राओं को दिनांक 26.12.2022 को पुरुस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाए।