भुसावर उपखंड के गांव निठार की पहाड़ी पर पैंथर की खबर से फैली दहशत
वैर, भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय )
भुसावर उपखंड के गाँव निठार में रविवार शाम को गांव के पहाड़ पर जंगली जानवर पैंथर के जोड़े के आ जाने से गांव में भय का माहौल बना हुआ है। गाँवो में जहाँ किसान खेतो में फसल को पानी लगा रहे है वही पेंथर होने की खबर ने किसानो सहित पशुपालको को भी चिंता में डाल दिया है
गांव निठार के लोगो ने बताया की गांव के समीप पहाड़ पर स्थित देवी मां और भैरव के बीच दो पैंथर दिखाई दिए जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत फैली हुई है । पेंथर के पहाड़ पर नजर आने के बाद बड़ी संख्या में गाव के लोगो की भीड़ पैंथर को देखने के लिए जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हिंगलाज माता की पहाड़ी पर अचानक एक जानवर दिखाई दिया। जो पैंथर की तरह लग रहा था। यह बात जैसे ही गांव में फैली तो पहाड़ी के पास काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए, कुछ देर दिखने के बाद पैंथर की तरह दिखने वाला जानवर अचानक गायब हो गया। सुबह के समय फिर से ग्रामीण हिंगलाज माता की पहाड़ी के आसपास इकठ्ठे हुए, और ग्रामीणों ने पहाड़ी के आसपास पटाखे भी चलाए, लेकिन सुबह के समय वहां कोई नजर नहीं आया
वही गाँव के पहाड़ में पैंथर नजर आने के बाद लोगो से अपने-अपने घर के अंदर रहने व बच्चों को सावधानी से रखने के साथ घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी जा रही है । वही क्षेत्र में लगातार यह बात फ़ैल रही है कि गांव वालो ने गांव की पहाड़ी पर दो पैंथरों को देखा ।