उदयपुरवाटी रामदेव मंदिर बगीची में मनाया संविधान दिवस
उदयपुरवाटी(सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी कस्बे के रामदेव मंदिर बगीची में संविधान दिवस मनाया गया। मुख्य वक्ता एडवोकेट हंसराज कबीर ने कहा कि हर आम आदमी को अपने हक अधिकार को जानना होगा। तभी सही मायने में बाबा साहेब आंबेडकर की मेहनत सफल होगी। भीम सेना अध्यक्ष सुरेश मंडावरा ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर ने संविधान को सौंपते हुए कहा था कि संविधान भले ही कितना भी अच्छा हो लेकिन अगर उसको अमल में लाने वाले अच्छे नही होंगे तो संविधान गलत ही साबित होगा। पूर्व बीसीएमएचओ डॉ भगवान सिंह मीणा ने कहा कि समाज को जाग्रत करना होगा और अपने हक अधिकार की लड़ाई लड़नी पड़ेगी। इस दौरान एडवोकेट हंसराज कबीर, भगवान् सिंह मीणा, प्रदीप कनवा, सुरेश खारड़िया मण्डावरा, सुभाष बोद्व, विजेन्द्र भीमप्रेमी, किशोर असवाल, अशोक राठी, नेहरू वाल्मिकी, हंसराज असवाल, अमित कछावा, दिलीप बोद्व, सुनिल शैरावत, संजय इन्दपुरा, , विजेन्द्र नायक, मुकुल नायक, प्रशांत असवाल, विक्रम कोट, विनोद गिरधरपुरा सहित अनेक युवा मौजूद रहे।