वैर विधानसभा में 985 लाख रुपए की लागत से होगा नवीन सड़कों का निर्माण कार्य
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) विधानसभा वैर के विधायक व राजस्थान सरकार में पीडब्ल्यूडी केबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव के प्रयासों से वैर विधानसभा में मुख्यमंत्री द्वारा 2022-23 के बजट सत्र में की गई घोषणा के अनुसार 985 करोड़ रुपए की सड़कों के निर्माण कार्य हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। जिनके वर्क ऑर्डर जारी किए गए हैं।
धिशासी अभियंता नरेंद्र कुमार जाटव ने बताया कि वैर विधानसभा में 985 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सड़कें मौलोनी से ताजपुर, नगला पहाड़ से सायपुर वाया नगला हरीहर, बझेरा खुर्द नगला धवला से बारौली, सिंगरावली से हिसामडा , हतीजर से चक खेरली वाया बाई सडक , नयावास से खैर्रा वाया नगला गोठरा, आमोली से हलैना खेड़ली गंधार, मुड़िया जाट मुखैना , अड्डा से सूरौठ सीमा तक की सड़कें स्वीकृति हुई है, जिनका शीघ्र कार्य प्रगति पर लाया जाएगा ।
जाटव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की सडकों के निर्माण से आम जनता को सुगम यातायात की सुविधा उपलब्ध होगी । ग्रामीण क्षेत्र में सड़क निर्माण से आने जाने के साधन चलने के साथ एक नई ऊर्जा का संचार ग्रामीण परवेश में हो सकेगा।
ग्रामीण परिवेश के लोग अपनी आवश्यकता की वस्तुओं के लिए किसी पर आश्रित न रहकर अपने उत्पादकों को कम खर्चे पर बिचौलियों पर आश्रित न रहते हुए स्वयं मंडी में ले जा कर बेचने में सफल होंगे । जिससे उनकी जिंस का उचित मूल्य मिल सकेगा। साथ ही पशुपालन व्यवसाय में लगे लोगों को उनके दुग्ध व अन्य उत्पादकों को सीधे उचित मूल्य पर शहर में बेचने की सुविधा भी मिल सकेगी ।