नगर पुलिस व क्यूआरटी टीम की संयुक्त कार्यवाही, 15 गोवंश कराए मुक्त
दो मुलजिमान को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार, एक कैंटरा गाड़ी जप्त
नगर (भरतपुर, राजस्थान/ हरिओम मीणा) मेवात क्षेत्र में अपराध है दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ता जा रहा है चाहे वह चोरी, लूटपाट, बलात्कार, हत्या, अवैध खनन हो या तस्करी।। इन बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के भरपूर प्रयास कर रहे हैं जिसके चलते नगर पुलिस ने गौ तस्करों से 15 गोवंश को मुक्त कराया है थाना अधिकारी हरलाल मीणा ने बताया कि 27/02 /2022 को रात्रि 2:00 बजे गश्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गौ तस्करी की कैंटर गाड़ी रामनगर से रानोता की तरफ जा रही है। सूचना क्यूआरटी टीम को तलव कर रानोता बह स्टैड पर ब नाकाबंदी की गई। इसी दौरान गौ तस्कर करंट गाड़ी बंद बॉडी से नाकाबंदी तोड़ अलवर रोड की तरफ फायरिंग करते हुए भगा ले गए । जिसको कांटा लगा कर गाड़ी को पंचर किया और करीब 1 घंटे तक पीछा करते रहे गौ तस्करों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से लगातार अवैध हथियारों से फायरिंग करते रहे पुलिस पार्टी ने भी अपने बचाव में में 2 कारटीज पंप एक्सन से व 2 सैल गैसगन से गौ तस्करो की गांडी के आगे फायर किया। गौ तस्कर नफर 3 गाडी को छोड़कर सरसों की फसल में फायर करते हुए भाग गए जिनको पुलिस व क्यूआरटी टीम द्वारा घेरा देकर दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया। चांद मोहम्मद और भूरा पुत्र असगर जाति में उम्र 25 साल निवासी कैथवाडा जिला भरतपुर व सफी मोहम्मद पुत्र इसराइल जाति मेव उम्र 23 साल निवासी इस्लाम वादी मोहल्ला उठाबड़ थाना उठावड़ जिला पलवल हरियाणा को हिरासत में लिया जिसके पास से एक देशी अवैध कट्टा 12 बोर व तीन खाली केस जप्त किये। कैटरा गाडी में 2 गोवंश मृत मिले 13 जिंदा गौवशो को जयश्री गौशाला में भिजवा दिया गया है।मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही जारी है।।