मॉबलिंचिंग मामले में पूर्व MLA का विवादित बयान, गोविन्दगढ़ थाने में मामला दर्ज

Aug 22, 2022 - 13:52
Aug 22, 2022 - 16:31
 0
मॉबलिंचिंग मामले में पूर्व MLA का विवादित बयान, गोविन्दगढ़ थाने में मामला दर्ज

गोविन्दगढ़ (अलवर, राजस्थान)  गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में हुए चिरंजी हत्याकांड में अब राजनीति नजर आने लगी है जहां पर पक्ष और विपक्ष के रूप में भाजपा और कांग्रेस के नेता यहां पर आकर पीड़ित परिवार के साथ वार्ता करते नजर आ रहे हैं| और एक दूसरे के द्वारा सहायता दिलवाने का आश्वासन वह दे रहे हैं| इसी कड़ी में शुक्रवार को गोविंदगढ़ पहुंचे रामगढ़ से भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा विवादित बयान दे डाला।

वही पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें न्यायालय में पेश किया जा चूका है और वारदात में कम में लिए गये 2 वहां स्कोर्पियो और पिकअप को भी जब्त किया जा चूका है और आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है 

रामबास में एक किसान चिरंजी लाल सैनी के साथ हुई मोबलिंचीग की घटना के बाद पीड़ित परिवार के घर पहुंचे भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा के बयान को लेकर गोविंदगढ़ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ हैपुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने पीड़ित के घर पहुंच कर एक सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का बयान दिया था इस बयान को लेकर गोविंदगढ़ थाने में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का मुकदमा दर्ज किया गया है जिसकी जांच रामगढ़ के डीएसपी कमल प्रसाद मीणा को सौंपी गई है उन्होंने कहा कि इस संबंध में चालान पेश किया जाएगा हो जो भी कानूनी कार्रवाई होगी की जाएगी उन्होंने बताया कि अलवर में ऐसी सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के बयानों को स्वीकार नहीं किया जाएगा उन्होंने बताया कि जिस वक्त यह बयान दिया था उस वक्त पुलिस थाने के कार्मिक वहां तैनात थे उन्हीं की रिपोर्ट के आधार पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है

गौरतलब है कि भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा के विवादास्पद बयान पर गोविंदगढ़ बीट कांस्टेबल ने  ज्ञान देव आहूजा के खिलाफ ट्रैक्टर चोरी के शक में चिरंजी लाल सैनी की हत्या के मामले में अनर्गल टिप्पणी कर लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़काने एवं वैमनस्य फैलाने के मामले में आईपीसी की धारा 153 ए के तहत मामला दर्ज करवाया वही ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि मैं सांप्रदायिक व्यक्ति नहीं हूं ना ही मैं मुसलमानों के खिलाफ हूं

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट के जरिए कहा है कि पूरे देश में भाजपा का मजहबी चेहरा सामने आ गया है भाजपा के मजहबी आतंकवाद कटरा तक का और क्या सबूत चाहिए अब तक पांच हमने मारे हैं कार्यकर्ताओं को खुली छूट दे रखी है हम मारो जमानत हम करवाएंगे यह शब्द राजस्थान भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य और पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा के हैं

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................